scorecardresearch
 

जामिया हिंसा: क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए पूर्व कांग्रेस MLA आसिफ मोहम्मद खान को बुलाया

सीएए के खिलाफ जामिया और आसपास के इलाकों में प्रोटेस्ट के दौरान हुई हिंसा के मामलों की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान समेत अन्य स्थानीय नेताओं को बुलाया है.

Advertisement
X
प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में हुई थी हिंसा (PTI)
प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में हुई थी हिंसा (PTI)

Advertisement

  • जामिया हिंसा मामले में पूछताछ तेज
  • क्राइम ब्रांच ने पूर्व कांग्रेस MLA को बुलाया
  • 15 दिसंबर 2019 को जामिया इलाके में हुआ था बवाल

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन में पिछले महीने दिल्ली में हुई हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. क्राइम ब्रांच की ओर से इस मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान, स्थानीय नेता आशु खान को बुलाया गया है. दोनों नेताओं पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगा है इसी मामले में केस भी दर्ज किया गया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने CRPC के सेक्शन 160 के तहत दोनों नेताओं को चाणक्यपुरी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है. पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा को लेकर, वहीं स्थानीय नेता आशु खान को जामिया नगर इलाके में हुई हिंसा को लेकर नोटिस भेजा है.

Advertisement

नोटिस पर क्या बोले कांग्रेस नेता?

क्राइम ब्रांच के नोटिस पर कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान का कहना है कि पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं. जब बसों में आग लगाई गई, मैं शाहीन बाग में था और प्रदर्शन में हिस्सा ले रहा था. पुलिस तब मेरे भाषण भी रिकॉर्ड कर रही थी, जो कि मेरा सबसे बड़ा सबूत है. कांग्रेस नेता का कहना है कि उन्हें कल शाम को नोटिस मिला था, मैं किसी हिंसा में शामिल नहीं था.

इसे पढ़ें... जामिया हिंसा: FIR में 3 छात्र नेता-पूर्व विधायक, अमानतुल्लाह का जिक्र नहीं

कब हुई थी दिल्ली में हिंसा?

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जामिया के छात्रों द्वारा बुलाए गए मार्च के दौरान हिंसा हुई थी. 15 दिसंबर, 2019 को जामिया नगर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने कुछ सरकारी बसों, वाहनों में तोड़फोड़ की थी और आगजनी भी हुई थी. ये हिंसा जामिया इलाके से होते हुए न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी तक फैल गई थी.

इसे पढ़ें... जामिया और JNU हिंसा पर केजरीवाल चुप क्यों: सुभाष चोपड़ा

जामिया हिंसा की FIR में नेताओं का नाम

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर इलाके में हुई हिंसा के बाद जो एफआईआर दर्ज की थी, उनमें कई छात्र नेता और नेताओं के नाम शामिल थे. ओखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के अलावा स्थानीय नेता आशु खान, मुस्तफा और हैदर के भी नाम हैं. इन 4 नेताओं के अलावा जामिया के तीन छात्रों को भी एफआईआर में नामजद किया गया है.

Advertisement
Advertisement