पिछले महीने दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख का हथियार अब तक बरामद नहीं हो सका है. क्राइम ब्रांच की टीम हथियार की तलाश में मौजपुर में गोली चलाने वाले शाहरुख को लेकर दिल्ली के उसके घर रेड पर गई है.
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि शाहरुख ने जो पिस्तौल एक पुलिसकर्मी पर तानी थी, वह दो साल पहले उसने बिहार के मुंगेर से अपने एक दोस्त से खरीदी थी. दोस्त दिल्ली की जुराब बनाने वाली एक फैक्टरी में काम करता था. पूछताछ के दौरान शाहरुख ने बताया कि उसने गुस्से में फायरिंग की थी. पुलिस के अनुसार शाहरुख बीए सेकंड ईयर तक की पढ़ाई की है.
शामली से कार-मोबाइल बरामद
इससे पहले दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने शामली से उस कार को बरामद कर लिया है जिसका इस्तेमाल शाहरुख 24 फरवरी को मौजपुर में गोली चलाने के बाद अलग-अलग शहरों में पनाह लेने के लिए कर रहा था. क्राइम ब्रांच ने शामली से कार बरामद करने के साथ-साथ उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया. मोबाइल इसी कार से ही बरामद किया गया.
हालांकि पुलिस को अब तक हथियार बरामद नहीं हो सका है और क्राइम ब्रांच इसे हासिल करने की कोशिशों में लगी हुई है. इसी प्रयास में क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली स्थित उसके घर पर रेड डाला. पिछले 4 दिन से शाहरुख पुलिस रिमांड में है, लेकिन अभी तक पिस्तौल बरामद नहीं कर सकी है.
इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार को शाहरुख को लेकर शामली पहुंची थी. एक दिन पहले ही उसे मंगलवार को शामली से गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें--- दिल्ली हिंसा: फायरिंग करने वाले शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड
24 फरवरी को की थी फायरिंग
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शाहरुख ने बताया कि वह अकेला ही पहुंचा था और गुस्से में आकर उसने गोलियां चलाई थीं. दिल्ली पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन किया था. एक मुखबिर शाहरुख की लोकेशन लगातार क्राइम ब्रांच को भेज रहा था, जिस वक्त वह शामली बस स्टैंड पर पहुंचा, उसी वक्त उसने पुलिस को भी उस जगह पहुंचने का इशारा किया. शाहरुख बस में चढ़ने ही वाला था तभी पुलिस ने उसे पकड़ किया.
इसे भी पढ़ें--- दिल्ली हिंसा: क्राइम ब्रांच ने शामली से जब्त की शाहरुख की कार और मोबाइल
पिछले महीने 24 फरवरी को दिल्ली हिंसा के दौरान जाफराबाद में शाहरुख ने 8 राउंड फायरिंग की थी. फायरिंग के दौरान शाहरुख ने एक पुलिस कर्मी पर पिस्तौल भी तान दी थी.