scorecardresearch
 

दिल्ली हिंसा केस: AAP के निलंबित नेता ताहिर हुसैन की संपत्तियां जब्त कर सकता है ED

पिछले महीने दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी के निलंबित नेता ताहिर हुसैन गिरफ्तार हो चुके हैं. हिंसा की जांच कर रही एजेंसियों को शक है कि ताहिर को हिंसा भड़काने के लिए पैसे मिले. अब माना जा रहा है कि उसकी संपत्ति भी जब्त की जा सकती है.

Advertisement
X
ताहिर हुसैन की संपत्ति जब्त कर सकती है ईडी (File- PTI)
ताहिर हुसैन की संपत्ति जब्त कर सकती है ईडी (File- PTI)

Advertisement

  • ताहिर हुसैन के खिलाफ PMLA के तहत मामला दर्ज
  • ताहिर का दावा हिंसा के दौरान पुलिस से किया था संपर्क
  • ताहिर के दावे को झूठा-बेबुनियाद बता रही दिल्ली पुलिस
प्रवर्तन निदेशालाय (ED) जल्दी ही आम आदमी पार्टी के निलंबित नेता ताहिर हुसैन की संपत्तियां दिल्ली हिंसा केस में जब्त कर सकता है. ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस ने हिंसा और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है.

ED ने ताहिर के खिलाफ PMLA (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत केस दर्ज किया है. आजतक/इंडिया टुडे को सूत्रों से जानकारी मिली है कि ED ने ताहिर की संपत्तियों की पहचान शुरू कर दी है. जल्दी ही इन संपत्तियों को अपराध की कमाई से जुड़ी मान कर जब्त किया जा सकता है.

ED ने दिल्ली पुलिस की एफआईआर का संज्ञान लिया है जिसके मुताबिक ताहिर पर दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्से में दंगों में हिस्सा लेने और उन्हें प्रायोजित करने का आरोप है. सूत्रों के मुताबिक ED उस पैसे के स्रोत्र को जानने की कोशिश कर रही है जिस पैसे का कथित तौर पर दिल्ली में हिंसा भड़काने के लिए इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

ED को शक-ताहिर को कहीं से मिला फंड

ताहिर को कोर्ट में सरेंडर करने के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी इलाके में ताहिर की चार मंजिली इमारत से हिंसा के दौरान पथराव किया गया और पेट्रोल बम फेंके गए.

ED को शक है कि कुछ व्यक्तियों और संगठनों ने दंगे और हिंसा भड़काने के लिए ताहिर को फंड उपलब्ध कराए हो सकते हैं. इन्हीं कड़ियों को जांच एजेंसी जोड़ने में लगी है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसाः विधानसभा की पीस कमेटी को मिली 7732 शिकायतें, कार्रवाई की तैयारी

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: अंकित हत्याकांड में पार्षद ताहिर हुसैन गिरफ्तार, अब क्राइम ब्रांच उगलवाएगी सच

ताहिर हुसैन का नाम इंटेलीजेंस ब्यूरो के एक स्टाफ सदस्य की दंगे के दौरान हत्या से जुड़ी एफआईआर में भी है. हालांकि ताहिर हुसैन ने अपने खिलाफ सभी आरोपों को खारिज किया है. ताहिर ने यह दावा भी किया कि हिंसा के दौरान अपनी जान बचाने के लिए उसने दो बार पुलिस से संपर्क भी किया था. पुलिस ताहिर के ऐसे दावों को झूठा और बेबुनियाद बता रही है.

Advertisement
Advertisement