scorecardresearch
 

IB कर्मचारी अंकित शर्मा को किसने मारा? परिजनों ने AAP पार्षद पर लगाया आरोप

इंटीलेंज ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवारवालों ने अपने बेटे की मौत के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली हिंसा के दौरान इंटीलेंज ब्यूरो कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत हुई थी (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली हिंसा के दौरान इंटीलेंज ब्यूरो कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत हुई थी (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • ताहिर हुसैन के मकान का एक वीडियो हुआ वायरल
  • अंकित शर्मा के आरोपों को ताहिर ने किया खारिज

दिल्ली की हिंसा में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिनमें इंटीलेंज ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा भी शामिल थे. अंकित शर्मा के परिवारवालों ने अपने बेटे की मौत के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि आजतक से बातचीत में ताहिर हुसैन ने आरोपों से पल्ला झाड़ा है.

दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की हिंसा का चांदबाग इलाके का है. वीडियो में कुछ उपद्रवी एक मकान की छत से पत्थर और पेट्रोल बम नीचे बरसा रहे हैं. बताया जाता है कि जिस मकान की छत से हमला हो रहा है. वो मकान मुस्तफाबाद विधानसभा में नेहरू विहार वार्ड से आप के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन का है.

Advertisement

आरोपों पर ताहिर हुसैन का जवाब

ताहिर हुसैन पर हिंसा फैलाने का आरोप लग रहा है. आजतक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, हालांकि हिंसा के इस वीडियो को लेकर आजतक ने जब ताहिर हुसैन से बात की तो उन्होंने माना कि ये मकान उन्हीं का है, लेकिन जिस वक्त ये हमला हुआ वो घर पर नहीं थे, वहां से जा चुके थे. ताहिर हुसैन का कहना है कि अंकित की मौत से दुखी हूं. अंकित के परिवार के साथ हूं. दंगाई किसी के नहीं होते. मुझे नहीं पता मेरे घर की छत से कौन पेट्रोल बम और पत्थर फेंक रहा था.

ताहिर की छत से हो रहा था हमला

आरोप है कि ताहिर हुसैन ने वीडियो जारी कर अफवाह फैलाई थी कि उनके घर पर अटैक हुआ है, जबकि वीडियो के मुताबिक हमला उनकी छत से ही हो रहा है. अब इस वीडियो के तार इसी इलाके में रहने वाले आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत से जुड़ रहे हैं.

परिवार ने ताहिर पर लगाए आरोप

अंकित शर्मा के परिवार ने ताहिर हुसैन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. परिवार के मुताबिक, अचानक बाहर से पड़ोस में रहने वाले एक परिवार की मदद के लिए गुहार सुनाई दी. गुहार सुनकर अंकित मदद के लिए बाहर आए. अंकित की मां ने उन्हें रोका भी नहीं, लेकिन उन्होंने मां की नहीं सुनी. अंकित उस वक्त जो घर से निकला, फिर वापस नहीं लौटा, लौटी तो अंकित की लाश, वो भी पास के नाले से बरामद हुई.

Advertisement

वायरल वीडियो के जांच की मांग

आस-पड़ोस में रहने वाले लोग भी ताहिर हुसैन पर ही हिंसा फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. आजतक ने ताहिर हुसैन से बातचीत में जब अंकित शर्मा को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने सभी आरोपों से पल्ला झाड़ लिया. वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है, ये तो जांच के बाद ही साफ हो जाएगा, लेकिन इस परिवार पर गम का जो पहाड़ टूटा है.

Advertisement
Advertisement