दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है. क्राइम ब्रांच अंकित हत्याकांड मामले में ताहिर से पूछताछ करेगी.
इससे पहले दिल्ली हिंसा में शामिल होने के आरोप में ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया था. रिमांड पूरी होने पर ताहिर को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम ने ताहिर को अंकित मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया.
अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अंकित के शरीर पर चोट के कुल 51 निशान थे, जिसमें से 12 चाकू से गोदने के निशान थे जो थाई, पैर, छाती समेत शरीर के पिछले हिस्से में थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंकित शर्मा के शरीर पर चाकू से वार के गहरे निशान मिले थे.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक 6 कट के निशान थे जिसमें स्क्रैच के निशान थे. बाकी 33 चोट के निशान थे जिसमें रॉड और डंडे जैसे भारी चीजों से अंकित के सिर और शरीर पर वार किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक अंकित के शरीर पर ज्यादातर रेड, पर्पल, ब्लू कलर के मार्क मिले. इनमें ज्यादातर थाई और कंधे पर थे. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले अंकित शर्मा के शरीर पर चोट के करीब 400 निशान बताए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- निर्भया के दोषियों का नया पैंतरा, फांसी रोकने को लगाई अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में गुहार
ये भी पढ़ें- चंद्रशेखर ने बनाई नई पार्टी, क्या मायावती का यूपी में बिगड़ेगा सियासी गेम?