scorecardresearch
 

दिल्ली हिंसा: कड़कड़डूमा कोर्ट में शाहरुख की पेशी, तीन दिन बढ़ी हिरासत

शाहरुख को आज कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद अब क्राइम ब्रांच को शाहरुख की तीन दिन की पुलिस कस्टडी मिली है.

Advertisement
X
पुलिस की हिरासत में शाहरुख (PTI फोटो)
पुलिस की हिरासत में शाहरुख (PTI फोटो)

Advertisement

  • शाहरुख की पुलिस कस्टडी बढ़ी
  • शाहरुख की कस्टडी तीन दिन बढ़ी

दिल्ली अदालत ने शनिवार को दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस हेड कांस्टेबल के ऊपर पिस्टल तानने वाले शाहरुख की तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत बढ़ा दी है. उसे कड़ी सुरक्षा के बीच चार दिन की हिरासत के आखिरी दिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट विजय श्री राठौर के सामने पेश किया गया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: क्राइम ब्रांच को मिली शाहरुख की पिस्टल, तीन कारतूस भी बरामद

शाहरुख को आज कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद अब क्राइम ब्रांच को शाहरुख की तीन दिन की पुलिस कस्टडी मिली है. इससे पहले शाहरुख को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था. लेकिन अब शाहरुख की हिरासत बढ़ा दी गई है.

वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि पिछले महीने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में शाहरुख का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में शाहरुख दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल दीपक दहिया के ऊपर पिस्टल ताने हुए था. इस घटना के बाद वह दिल्ली छोड़कर भाग गया था. बाद में 3 मार्च को उसे उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

पिस्टल बरामद

वहीं दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को दिल्ली हिंसा के दौरान मौजपुर में गोली चलाने वाले शाहरुख की पिस्टल बरामद कर ली थी. ये वही पिस्टल है जिसे हिंसा के दौरान शाहरुख ने पुलिसकर्मी पर तानी थी. इतना ही नहीं उसने इससे फायरिंग भी की थी. पुलिस ने पिस्टल के साथ 3 कारतूस भी बरामद किए थे. पुलिस ने यह हथियार शाहरुख के दिल्ली वाले घर से बरामद किया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: क्राइम ब्रांच ने शामली से जब्त की शाहरुख की कार और मोबाइल

इसके अलावा शाहरुख के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 186, 383 और आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

Advertisement
Advertisement