नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में इस साल फरवरी के महीने में हिंसा देखी गई थी. अब दिल्ली हिंसा के मामले में देश के जाने-माने 72 लोगों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. राष्ट्रपति को लेकर पत्र में दिल्ली हिंसा के लिए जांच की मांग की गई है.
दिल्ली हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र भेजने वाले लोगों में वकील प्रशांत भूषण समेत पूर्व नौकरशाह, राजनयिक, नेता, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं. पत्र में राष्ट्रपति से अपील की गई है कि दिल्ली हिंसा की जांच किसी अन्य निष्पक्ष एजेंसी से करवाई जाए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: JNU छात्र शरजील इमाम को हिरासत में लेने असम पहुंची दिल्ली पुलिस
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा की जांच के लिए तीन विशेष जांच दल बनाए हैं लेकिन खुद पुलिस पर ही हिंसा में साथ देने के संगीन आरोप लग रहे हैं. ऐसे में दिल्ली हिंसा की जांच किसी अन्य निष्पक्ष एजेंसी से करवाई जाए.
यह भी पढ़ें: अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट में दावा, दिल्ली हिंसा भड़काने में बीजेपी नेताओं की भूमिका
राष्ट्रपति को पत्र भेजने वालों में कई जाने मामले लोग शामिल हैं. इनमें जे एफ रिबेरो, अरुणा राय, जवाहर सरकार, प्रशांत भूषण, प्रभात पटनायक, निखिल डे, प्रोफेसर जयति घोष, पूर्व राजदूत शिवशंकर मुखर्जी और अमिताभ पांडे भी शामिल हैं.
फरवरी में हुई थी हिंसा
बता दें कि इसी साल 23 से 26 फरवरी के दौरान दिल्ली में सीएए के विरोध में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा ने सांप्रदायिक रूप लिया और कई लोगों की इसमें जान चली गई. दिल्ली हिंसा में आधिकारिक तौर पर 50 से ज्यादा लोगों की हत्या की पुष्टि की गई है.