नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा अब थम गई है. लेकिन दिल्ली की सड़कों पर अभी भी दहशत का माहौल है, हिंसा के बाद का मंजर दिल्ली वालों को डरा रहा है. वहीं, हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अबतक 41 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों की संख्या में घायल हैं. दिल्ली की गलियों में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
पढ़ें शुक्रवार को दिनभर क्या हुआ
10.49 PM: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि पिछले 3 दिनों से हिंसा की कई घटना नहीं हुई. हालात नियंत्रण में है.
8.56 PM: जीटीबी हॉस्पिटल के CMO ने कहा कि केवल 6 अज्ञात शव और 9 चिन्हित शव पोस्टमॉर्टम के लिए हमारे शवगृह में हैं.
7.30 PM: सुप्रीम कोर्ट के वकील आलोक श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में एफआईआर दर्ज करने और पार्षद ताहिर हुसैन की तुरंत गिरफ्तारी की बात कही गई है.
6.45 PM: दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि हमने हथियार के संबंध में अब तक 25 एफआईआर दर्ज की है. वहीं हिंसा के दौरान 4 दिन तक पुलिस को मदद के लिए 15000 पीसीआर कॉल मिली. रविवार को हिंसा भड़की थी तब मदद के लिए 700 कॉल आई थी.
6.13 PM: कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल GTB अस्पताल पहुंचा है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुकुल वासनिक कर रहे हैं.
6.11 PM: दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया है. DCW की ओर से महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराधों का विवरण और उन पर कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है.
6.00 PM: दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि दिल्ली हिंसा में 123 FIR दर्ज की गई है. 630 लोगों को पकड़ा गया है जिसमें कुछ की गिरफ्तारी हुई और कुछ को हिरासत में लिया गया है.
5.30 PM: दिल्ली हिंसा के पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भी मुआवजे का ऐलान किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिनके घर जले हैं उन्हें 25-25 हजार कैश दिया जाएगा. ये रकम शनिवार दोपहर से दी जाएगी. वहीं, जिसको भी मदद चाहिए वह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीएम से संपर्क कर सकता है.
Delhi CM: People whose houses are completely burnt down or substantially burnt down will be given on spot ex-gratia of Rs 25,000 cash each from tomorrow afternoon. Balance amount will be assessed within 2-3 days by PWD dept & we'll make an effort to get them their balance cheque. https://t.co/zR0kftRhVC
— ANI (@ANI) February 28, 2020
4.42 PM: फॉरेंसिक टीम उस जगह का निरीक्षण कर रही है, जहां 26 फरवरी को इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा का शव मिला था. उनका शव चांद बाग इलाके में मिला था.
Delhi: A Forensic team is inspecting the spot where the body of Intelligence Bureau officer Ankit Sharma was found on 26th February. His body was found in #NortheastDelhi's Chand Bagh area. pic.twitter.com/72ARXfGzEe
— ANI (@ANI) February 28, 2020
4.38 PM: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दिल्ली हिंसा पर कहा कि मुझे लगता है कि अभी एक दूसरे पर चिल्लाना सही नहीं है. पहली ज़िम्मेदारी मानवीय सहायता है और यह सुनिश्चित करना है कि जहां कहीं भी आग लगी है, उसे जल्दी और प्रभावी तरीके से बुझाया जाए.
4.00 PM: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. जाफराबाद के बाद वह मौजपुर पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से बात की. अनिल बैजल ने कहा कि मैं हालात का जायजा लेने आया हूं.
3.56 PM: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने शिव विहार इलाके में हिंसा प्रभावित इलाकों के लोगों को खाना बांटा.
Delhi: Delhi Sikh Gurdwara Management Committee (DSGMC) distributes food to people in Shiv Vihar area in #NortheastDelhi which witnessed violence in the last few days. #DelhiViolence pic.twitter.com/VJAtgrAeNL
— ANI (@ANI) February 28, 2020
3.42 PM: दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. कई घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सबसे ज्यादा मौतें GTB हॉस्पिटल में हुई है. यहां पर 38 घायलों की मौत हुई है.
03.18 PM: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल शुक्रवार को जाफराबाद पहुंचे. यहां उन्होंने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. दिल्ली LG ने इंडिया टुडे से कहा कि वह सभी हिंसा पीड़ित इलाकों का दौरा करेंगे. इस दौरान लोगों से बात करेंगे.
01.45 PM: शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राजधर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम ना करे. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी ने रामलीला मैदान में भड़काऊ बयान दिए थे.
01.30 PM: दिल्ली हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अकाली दल ने बड़ा बयान दिया. अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सेकुलरिज्म, सोशलिज्म और डेमोक्रेसी को लेकर सवाल उठाए. प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि ये बहुत बड़ी बदकिस्मती है. अमन-शांति के साथ रहना बहुत जरूरी है.
01.07 PM: दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार, 22 फरवरी से 26 फरवरी के बीच कुल 48 केस दर्ज किए गए हैं.
इनमें 41 दंगा भड़काने, 4 हत्या, 1 गैर इरादतन हत्या, 2 हत्या की कोशिश का केस है. अब तक जितने लोगों की जान गई है, उसमें 13 की मौत गोली लगने और 22 लोगों की अलग-अलग चोट लगने के कारणों से हुई है.
पुलिस की ओर से 24 घंटे सुरक्षा के लिए स्पेशल सीपी (कानून) की अगुवाई में 3 स्पेशल सीपी, 6 ज्वाइंट सीपी, 1 एडिशनल सीपी, 22 DCP, 20 ACP, 60 इंस्पेक्टर, 600 जवान, 100 महिला जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही 60 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां भी तैनात हैं.
12.45 PM: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जाएंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इन क्षेत्रों का दौरा किया था.
12.08 PM: आम आदमी पार्टी के ताहिर हुसैन का नाम हिंसा में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ताहिर हुसैन के घर पहुंची है. डीसीपी क्राइम की अगुवाई में फॉरेंसिक की टीम ताहिर हुसैन के घर पहुंची है.
Delhi: A team of Delhi Forensic Science Laboratory collects evidence from municipal councillor Tahir Hussain's factory in Chang Bagh area. Yesterday, Aam Aadmi Party suspended him from its primary membership. #DelhiViolence pic.twitter.com/PQXuB280BI
— ANI (@ANI) February 28, 2020
11.53 AM: दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को भी बढ़ गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार, शुक्रवार तक हिंसा में 39 लोगों की जान चली गई है.
11.45 AM: महिला आयोग की टीम जाफराबाद इलाके में जायजा लेने पहुंची है. रेखा शर्मा का कहना है कि अभी भी यहां पर माहौल थोड़ा चिंताजनक बना हुआ है, वह कल फिर यहां पर आएंगी.
Delhi: Chairperson of the National Commission for Women Rekha Sharma, along with 2 members, visits the Jaffrabad area to meet the women here. She says, "There is a little bit of tension here but on the whole the atmosphere is peaceful. I'll come again tomorrow ". pic.twitter.com/ZeYOz172W0
— ANI (@ANI) February 28, 2020
11.43 AM: दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. एसएन श्रीवास्तव को पुलिस कमिश्नर बनाने की हरी झंडी गृह मंत्रालय ने दे दी है.
शाहीन बाग को कौन कर रहा है फंडिंग? HC का केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस
10.33 AM: दिल्ली हिंसा को लेकर बसपा प्रमुख मायावती की ओर से राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी गई है. मायावती की ओर से चिट्ठी में केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है.
28-02-2020-BSP letter to Hon'ble President on Delhi heinous riot pic.twitter.com/T0U8SJ0zvk
— Mayawati (@Mayawati) February 28, 2020
10.26 AM: दिल्ली में अब हिंसा के बाद शांति का माहौल है. हिंसा प्रभावित क्षेत्र चांदबाग में ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा ने बताया कि अब यहां पर दुकान खुलवाई जा रही हैं. मेडिकल की दुकान खोल दी गई है, लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
Delhi Police Joint Commissioner OP Mishra in Chand Bagh: The opening of shops is a sign of normalcy. This process of normalisation in the area started yesterday. Our focus is to assure all citizens residing here is that they must start their normal life now. pic.twitter.com/qVNlBQ2UvG
— ANI (@ANI) February 28, 2020
इसे पढ़ें: अमन की आशा: अस्पताल के बाहर घायलों के परिजन को खाना खिला रहा शख्स
10.10 AM: दिल्ली हिंसा के मद्देनज़र आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता बरती जा रही है. हरियाणा के गुरुग्राम में जुमे की नमाज़ को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है. धार्मिक स्थलों के पास पुलिस बल की तैनाती का आदेश जारी किया गया है.
Delhi: Visuals from North-East District's Gokul Puri; No incident of violence has been reported in the last 3 days pic.twitter.com/rlVRMURH5Z
— ANI (@ANI) February 28, 2020
10.00 AM: राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा और दो अन्य मेंबर शुक्रवार को जाफराबाद इलाके का दौरा करेंगे. दिल्ली में हुई हिंसा में कई मामले ऐसे आए हैं, जहां पर महिलाओं के साथ बदसलूकी की बात सामने आई है. महिला आयोग अब इसी को लेकर जांच करेगा.
Delhi: Security personnel deployed in Maujpur area of North East district. #DelhiViolence pic.twitter.com/NHl5JlhcTp
— ANI (@ANI) February 28, 2020
09.25 AM: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘‘दिल्ली जल गई, 38 लोगों की जान चली गई, दुकान-मकान जलाए गए. हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा “भड़काऊ बयान देने वाले कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा, अनुराग ठाकुर पर FIR करो”. भाजपा और केन्द्र सरकार पूरी बेशर्मी के साथ दंगा भड़काने वालों के साथ खाड़ी है, कब होगी, इन दंगाईयों पर FIR?’
09.20 AM: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि दोगुनी सजा का मतलब, ताहिर के साथ-साथ उसके आका को भी सजा मिलनी चाहिए. निर्धारित समय-सीमा में इस के आरोपियों-साजिशकर्ताओं को फांसी की सज़ा दी जानी चाहिए.
दुगनी सज़ा मतलब अब ताहिर के साथ साथ उसके आका को भी सज़ा मिलनी चाहिये कड़ी से कड़ी ... निर्धारित समय सीमा में इस केस के आरोपियों और साज़िशकर्ताओं को फाँसी की सज़ा मिलनी चाहि..400 बार चाकू से गोदना एक IB अफ़सर को ?? धार्मिक असहिष्णुता ने आप को कितना गिरा दिया.. https://t.co/AdNFxydSot
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 28, 2020
अबतक 48 FIR हुईं दर्ज: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने गुरुवार को जानकारी दी कि अबतक पुलिस ने 48 FIR दर्ज कर ली हैं, जबकि 106 को गिरफ्तार किया गया है. रविवार के बाद तीन दिन तक दिल्ली में हिंसा होती रही, लेकिन गुरुवार को कोई हिंसा का मामला सामने नहीं आया. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी हिंसा प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ताकि घायलों का पता लगाया जा सके.
दिल्ली हिंसा: अंकित शर्मा के शरीर पर चाकू के अनगिनत निशान, FIR में पिता ने बयां किया दर्द
अब क्राइम ब्रांच करेगी जांच
उत्तर पूर्व इलाके में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने जांच कमेटी का गठन किया है. क्राइम ब्रांच की 2 SIT इसकी जांच करेगी, जिसमें एक की अगुवाई DCP राजेश देव और दूसरे की जॉय टिर्की करेंगे.
पुलिस का कहना है कि अभी भी कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और इसी आधार पर आगे गिरफ्तारियां होंगी. हिंसा के बाद लोगों में डर का माहौल है, ऐसे में दिल्ली पुलिस की ओर से अमन कमेटियों की बैठक की जा रही हैं, ताकि लोगों में भरोसा पैदा किया जा सके.
ये भी पढ़ें- अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, चाकू मारकर की गई थी हत्या
दंगा पीड़ितों को दस-दस लाख देंगे केजरीवाल
दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को हिंसा के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि राज्य सरकार हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों का खर्च भी दिल्ली सरकार उठाएगी.