दिल्ली हिंसा के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई. इसके साथ ही आर्थिक नुकसान भी काफी हुआ. वहीं इस हिंसा में दिल्ली में स्कूलों को भी काफी नुकसान पहुंचा. जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसाः 8 साल की बच्ची की आंख में लगी चोट, अनजान पुरुषों को देख जाती है सहम
मनीष सिसोदिया ने कहा, 'जिन स्कूलों को क्षति पहुंची है, उनमें 1000 छात्रों तक की संख्या वाले स्कूलों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा जिन स्कूलों में 1000 से ज्यादा छात्रों का नामांकन है, उनको 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.'
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia: Rs 5 lakh compensation will be given to schools that have up to 1000 student enrollment and were damaged in #Delhiviolence. Schools with over 1000 student enrollment will get Rs 10 lakh compensation for damages. https://t.co/VZGOhjJDi8
— ANI (@ANI) March 6, 2020
इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने कल पूरी तरह से जले हुए घर के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे और कम जले हुए घरों के लिए 2.5 लाख रुपये को मंजूरी दी है. वहीं सरकार पीड़ितों के मुआवजे के लिए 2 दिन का सत्यापन अभियान शुरू करेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: हवलदार रतनलाल हत्याकांड के सुराग मिले, खुलासा जल्द
1700 आवेदन आए
मनीष सिसोदिया ने बताया कि सत्यापन के काम में तेजी लाई जाएगी. ज्यादा से ज्यादा लोगों को मुआवजा राशि दी जाएगी. हमारे पास 1700 आवेदन आए हैं, जिसमें से कई डुप्लीकेट हैं. लगातार वेरिफिकेशन का काम जारी है. वहीं हिंसा के दौरान जिन लोगों से लूटपाट हुई है, उन्हें एफआईआर के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा.