scorecardresearch
 

जावड़ेकर का आरोप- कांग्रेस-AAP नेताओं ने भड़काई दिल्ली में हिंसा

दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अनुच्छेद 370 के बाद भड़काने की कोशिश दो महीने से हो रही है. कांग्रेस के नेताओं ने राम लीला मैदान की रैली में लोगों को उकसाया.

Advertisement
X
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो-PTI)
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • कांग्रेस-AAP के आरोपों का बीजेपी ने दिया जवाब
  • जावड़ेकर बोले- कांग्रेस की रैली में उकसाया गया

दिल्ली हिंसा मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस आमने-सामने है. कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली में पिछले दो दिनो से शांति है. गिरफ्तारियां हो रही हैं. साजिश करने वाले बेनकाब होंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री दंगाग्रस्त क्षेत्रों में जाने की बजाय विधानसभा में इन दंगों में मरने वालों का मजहब बता रहे हैं. कल सोनिया जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आज राष्ट्रपति के दरवाजे पर पहुंचे और वहां भाजपा पर दोषारोपण कर रहे हैं.'

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि ये दो दिन की हिंसा नहीं है दो महीने से लोगों को उकसाया जा रहा है। CAA पारित होने के बाद राम लीला मैदान में सोनिया जी की रैली हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि ये आर- पार की लड़ाई है, फैसला लेना पड़ेगा इस पार या उस पार। उकसाने का काम वहीं से शुरू हुआ.

Advertisement

प्रियंका और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'प्रियंका ने कहा कि लाखों को बंदी बनाया जायेगा, जो नहीं लड़ेगा वो कायर कहलाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि आप डरो मत कांग्रेस आपके साथ है. किसी की नागरिकता नहीं जानी है, ये जानते हुए भी जान बूझकर ऐसी गलत बयानी और डर पैदा करना ही इसकी पृष्ठभूमि है. उकसाने का काम वहीं से शुरू हुआ.'

आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ताहिर हुसैन के मकान पर मिले पत्थर, पेट्रोल बम, गुलेल का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ताहिर के घर पर दंगे की तैयारी का सामान मिला है. ये लोग जिन्ना वाली आजादी, 100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी, असम को अलग करना पड़ेगा, ये सब उकसाने वाले भाषण हुए. पुलिस पर हमला हुआ, लेकिन कांग्रेस और आप चुप हैं. हम ओछी राजनीति की भर्त्सना करते हैं.

Advertisement
Advertisement