scorecardresearch
 

Delhi Violence: PM मोदी को हालात का ब्यौरा देंगे NSA डोभाल, पुलिस को फ्री हैंड

दिल्ली हिंसा पर एनएसए अजित डोभाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट को हालात का ब्यौरा देंगे. दिल्ली में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में लगाई गई आग
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में लगाई गई आग

Advertisement

  • हिंसा रोकने की जिम्मेदारी अब NSA अजित डोभाल पर
  • देर रात जाफराबाद और सीलमपुर पहुंचे NSA डोभाल

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हिंसा को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हुई. इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल को हिंसा रोकने की जिम्मेदारी दी गई. अजित डोभाल ने देर रात जाफराबाद, सीलमपुर समेत नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों का दौरा किया और अलग-अलग समुदाय के नेताओं से बातचीत की.

सरकार के सूत्रों के मुताबिक, एनएसए अजित डोभाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट को हालात का ब्यौरा देंगे. एनएसए ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में अराजकता नहीं बर्दाश्त की जाएगी. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है.

इस बीच दिल्ली में स्थिति को देखते हुए अर्ध सैनिक बलों की संख्या बढ़ाई गई है. दिल्ली में अब अर्ध सैनिक बलों की 45 कंपनियां तैनात की गई है. इसका मतलब है कि दिल्ली में 800 जवानों की और तैनाती की गई है. कल तक अर्द्ध सैनिक बलों की 37 कंपनियों की तैनात थी. दिल्ली की कानून व्यवस्था में दिल्ली पुलिस का अर्धसैनिक बलों के जवान सहयोग करेंगे. पूरे मामले पर गृह मंत्रालय की नजर है और स्थिति नियंत्रण में है.

Advertisement

अब तक 20 की मौत, 200 घायल

इस बीच नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की हिंसा में मरनेवालों की संख्या 20 हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा घायल हैं. हिंसा पर काबू पाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. हिंसा के चलते दिल्ली से लगे बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. चार इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement