नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के नाम पर मचे बवाल के थमने के बाद अब दिल्ली में शांति है, लेकिन रविवार शाम को फैली अफवाहों ने एक बार माहौल को गर्माया. दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा की खबर आई तो पूरी दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है और खबर को गलत बताया. सड़कों पर अनाउंसमेंट, सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दिल्ली पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि दिल्ली में सब शांत है और कुछ भी गलत नहीं हुआ है, ऐसे में किसी अफवाह में ना आएं.
दिल्ली हिंसा से जुड़ी लाइव अपडेट्स पढ़ें:
02.30 PM: रविवार को दिल्ली में फैली अफवाह को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें 4 घंटे में 481 पीसीआर कॉल मिली थीं. जिनमें से अधिकतर तिलकनगर, खयाला और राजौरी गार्डन से थीं.
02.00 PM: आम आदमी पार्टी की ओर से ट्विटर पर एक बैंक अकाउंट की जानकारी दी गई है, जिसके द्वारा राहत बचाव के लिए मदद की जा सकती है.
RTGS:
LG/CM Relief Fund
Account No. 91042150000237
Bank: Syndicate Bank, Delhi Secretariat Branch
IFSC Code: SYNB0009104
Cheque/Demand Draft should be in the name of "LG/CM Relief Fund"
— AAP (@AamAadmiParty) March 2, 2020
12.35 PM: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसपर अफवाह फैलाने का आरोप है. रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा की अफवाह फैली थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने गलत साबित किया था.
One person arrested today by Delhi Police from Rohini on charges of rumor-mongering yesterday. More details awaited. pic.twitter.com/HsocRnSBEr
— ANI (@ANI) March 2, 2020
11.17 AM: दिल्ली विधानसभा ने कुछ विधायकों की एक कमेटी बनाई है, जो कि दिल्ली में हुई हिंसा पर चर्चा करेगी. इस कमेटी की बैठक आज दोपहर 3 बजे होगी, जिसमें सौरभ भारद्वाज, आतिशी, राघव चड्डा जैसे नेता शामिल हैं.
10.40 AM: दिल्ली पुलिस के अनुसार, अभी तक हिंसा मामले में 334 FIR दर्ज की गई हैं. जबकि 33 लोगों को अरेस्ट किया गया है, अभी तक 44 आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हुए हैं.
10.35 AM: दिल्ली में इस वक्त शांति का माहौल है और CBSE के एग्जाम चल रहे हैं. इस बीच बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं.
Delhi: Students arrive at their Central Board of Secondary Education (CBSE) Board exam center at a government school in Mustafabad area of North East Delhi. pic.twitter.com/kTEeeZbbeb
— ANI (@ANI) March 2, 2020
10.05 AM: दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. अस्पतालों के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, दिल्ली हिंसा में अबतक 46 लोगों की मौत हो गई है. इनमें GTB अस्पताल में 38, लोक नायक अस्पताल में 3, जेपी अस्पताल में 1, RML अस्पताल में 4 मौतें हुई हैं.
10.00 AM: हिंसा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली वालों को राहत पहुंचाने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. अगर किसी को मदद की जरूरत है, तो वो #DelhiRelief के जरिए हमतक पहुंच सकता है. इस दौरान सटीक पता, कॉन्टैक्ट डिटेल साझा करें.
We are working 24/7 to make sure relief efforts reach all in need. If u know of anyone who is in need, use #DelhiRelief to reach us. Pl do mention exact address/contact details so that we can reach him. We will ensure a quick response from our agencies.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 2, 2020
अफवाहों से बचें, सावधान रहें!
देश की राजधानी दिल्ली ने बीते सप्ताह करीब तीन दिनों तक सड़कों पर हिंसा देखी थी, लेकिन अब सब शांत है. हालांकि, रविवार शाम को अचानक एक माहौल बना और हवा चली कि दिल्ली में माहौल फिर बिगड़ गया है. ये अफवाह पूरी दिल्ली में आग की तरह फैली, कई इलाकों में दुकानें बंद हुईं, लोगों में हलचल तेज हुई.
माहौल को देखते हुए 7 मेट्रो स्टेशन बंद किए गए, इस बीच दिल्ली पुलिस एक्टिव हुई. हर गली में जाकर पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सब शांत है, कुछ भी गड़बड़ नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने इस संदेश को फैलाया और अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन लिया.
Delhi: Latest visuals from Shaheen Bagh; Security forces continue to be deployed and Section 144 is in place in the area. pic.twitter.com/ECzDjiDQ3f
— ANI (@ANI) March 2, 2020
इसे पढ़ें: दिल्ली में फैली हिंसा की अफवाह, घंटे भर में पुलिस ने ऐसे काबू किए हालात
दिल्ली में बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा!
बीते हफ्ते हुई हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी इलाका अब शांति की ओर बढ़ रहा है, धीरे-धीरे बाजार भी खुलने लगे हैं. हालांकि, लोगों में एक डर का माहौल जरूर है क्योंकि हिंसा के जख्म अभी ताजा ही हैं. इस बीच हिंसा में जान गंवाने वालों का आंकड़ा चालीस पार कर चुका है, दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक हिंसा में 41 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
इसे पढ़ें: सट्टेबाजों के ठिकानों पर रेड से मची भगदड़ तो लोगों ने फैला दी दिल्ली में हिंसा की अफवाह
जारी है पुलिस की कार्रवाई
एक तरफ हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति का संदेश पहुंचाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने अब एक्शन लेना शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी तक दिल्ली पुलिस ने 254 FIR दर्ज की हैं, इसके अलावा 903 लोगों को गिरफ्तार किया है या फिर हिरासत में लिया है. इनमें से करीब 41 केस आर्म्स एक्ट में दर्ज किए गए हैं. साथ ही साथ दिल्ली पुलिस की ओर से अफवाहों को दूर करने का काम किया जा रहा है.
इसे पढ़ें: दिल्ली पुलिस की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील, रात भर जारी रहेगी पेट्रोलिंग
माहौल के कारण टलीं परीक्षाएं
दिल्ली में हिंसा भले ही थम गई हो, लेकिन लोगों का डर अभी पूरी तरह से नहीं गया है. लोग हिंसा प्रभावित इलाकों में भले ही सड़कों पर आना शुरू कर रहे हैं, लेकिन अभी भी सतर्कता बरती जा रही है. इसी को देखते हुए सीबीएसई ने हिंसा प्रभावित इलाकों में 10वीं, 12वीं की परीक्षा को 2 मार्च की बजाय 7 मार्च करने का ऑप्शन दिया है, जो बच्चे सोमवार को एग्जाम नहीं दे पाए वो बाद में दे पाएंगे.