दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में हिंसा के बाद सबके मन में ख्याल है कि शाहीन बाग का क्या हाल है? पुलिस की माने तो शाहीन बाग में स्थिति शांतिपूर्ण है. यहां सद्भावना का एक माहौल बना हुआ है. साउथ ईस्ट जिले में सब अभी तक पीसफुल रहा है. वहीं, जाफराबाद हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल भी शामिल हैं.
साउथ-ईस्ट जिले के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने कहा कि लोगों से हमने शांति की अपील की है. यहां और अलग-अलग जगहों पर अमन कमेटी की मीटिंग भी की जा रही है. कई जगहों पर सीनियर ऑफिसर ने मीटिंग की है, फ्लैग मार्च भी कर रहे हैं. कुछ स्ट्रैटेजिक पॉइंट पर हमने एक्स्ट्रा स्टाफ को तैनात किया है. जो फोर्स हमें मिली है उसे भी हमने मैक्सिमम मोबिलाइज किया है.
Delhi: Latest visuals from Khajuri Khas and Bhajanpura, where violence and arson were reported yesterday. Police deployed in the area and section 144 has been imposed. #NortheastDelhi pic.twitter.com/QhZ3wuKtZ6
— ANI (@ANI) February 25, 2020
हिंसाग्रस्त इलाकों में 37 कंपनियां तैनात
इस बीच दिल्ली में बढ़ती हिंसा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. हिंसाग्रस्त इलाकों में कुल 37 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां और तैनात होंगी. कुल 12 जगहों पर खास नजर है. सारे इलाके नॉर्थ इस्ट दिल्ली के हैं. गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में सख्ती के संकेत मिले हैं.
MHA Sources: In the meeting, issues of hate-mongering, Police-MLAs coordination, adequate force deployment and controlling rumours were mainly discussed https://t.co/stB9U3GuUl
— ANI (@ANI) February 25, 2020
दिल्ली के हालात पर गृह मंत्रालय की बैठक
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली की सुरक्षा को लेकर बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल भी थे. इस बैठक में हिंसा रोकने के उपाय पर चर्चा हुई. बैठक में पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी मौजूद थे.
Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal: Both CM and I want that peace and harmony should remain intact in Delhi. We should do everything possible to maintain peace and order. We should also help Police in this. #DelhiViolence pic.twitter.com/uadjzuQdmY
— ANI (@ANI) February 25, 2020
इस बैठक के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि सीएम केजरीवाल और मैं दोनों चाहते हैं कि दिल्ली में शांति और सद्भाव बरकरार रहे. हमें शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए. हमें इसमें पुलिस की भी मदद करनी चाहिए.