दिल्ली हिंसा के पहले दिन भीड़ पर फायरिंग करने वाला शाहरुख पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. शाहरुख ने फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानी थी. इस पुलिसकर्मी का नाम दीपक दहिया है. हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया ने ही शाहरुख के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया था. इस एफआईआर में पूरी घटना की सिलसिलेवार जानकारी है. आजतक के पास एक्सक्लूसिव एफआईआर कॉपी है.
हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया की ओर से दर्ज कराए गए एफआईआर में कहा गया कि 24 फरवरी को भीड़ भागते हुए आई. इसमें एक शख्स फायरिंग कर रहा था. मुझ पर उसने फायर किया. दीपक ने कहा कि शख्स ने उसके सिर पर फायर किया, उसने झुक कर जान बचाई, फिर उस शख्स ने डिवाइडर के दूसरी तरफ फायर किया. यह एफआईआर 26 फरवरी को दर्ज कराई गई थी. इस एफआईआर के आधार पर ही शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है.
शामली से शाहरुख गिरफ्तार, दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर तानी थी पिस्टल
शामली से गिरफ्तार हुआ शाहरुख
फायरिंग करने वाले इस शख्स की पहचान शाहरुख के रूप में हुई थी. इसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया था. बुधवार को पिस्टल से दनादन गोलियां दागने वाले शाहरुख को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम शामली गई था. उससे कार, पिस्टल और मोबाइल बरामद करने की कोशिश की गई.
फायरिंग करने वाले शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड
ऐसे गिरफ्तार हुआ शाहरुख
भीड़ और पुलिसकर्मी पर फायरिंग करने वाले शाहरुख को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई टीमें बनाई थी. शाहरुख की लोकेशन क्राइम ब्रांच को मिल रही थी. जिस वक्त शाहरुख शामली बस स्टैंड पर पहुंचा, उसी वक्त मुखबिर ने पुलिस को भी उस जगह पहुंचने का इशारा किया. शाहरुख बस में चढ़ने ही वाला था तभी पुलिस ने उसे पकड़ किया.
क्राइम ब्रांच कर रही है पूछताछ
मॉडल बनने का शौक रखने वाला पिस्टलबाज शाहरुख कानून के फंदे में फंस चुका है. गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच को उसकी रिमांड मिली है, जहां उससे कड़ी पूछताछ की गई. शुरुआती पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि उसने गुस्से में फायरिंग की. शाहरुख का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन उसके पिता पर क्रिमनल केस है.