scorecardresearch
 

दिल्ली हिंसा: शक के दायरे में फैक्ट्री, आरोप- गंगाजल की गैलन में भेजा गया था तेजाब

दिल्ली हिंसा के दौरान शिव विहार की एक केमिकल फैक्ट्री अपनी भूमिका को लेकर शक के दायरे में है. इलाके के लोगों का आरोप है कि जब हिंसा हुई, तब फैक्ट्री के अंदर से गैलन में भरकर तेजाब और केमिकल बाहर भेजा गाया था.

Advertisement
X
अर्धसैनिक बलों के जवानों पर फेंका गया था तेजाब (फाइल फोटो-PTI)
अर्धसैनिक बलों के जवानों पर फेंका गया था तेजाब (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • शिव विहार इलाके में है यह फैक्ट्री
  • हिंसा के दौरान यह फूंकी गई थी ट्रक

दिल्ली हिंसा को थमे करीब एक हफ्ते का समय बीत गया है. हिंसा की जांच शुरू हो गई है. इस एक केमिकल फैक्ट्री शक के दायरे में है. यह फैक्ट्री शिव विहार इलाके में है. यह वही इलाका है, जहां सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी. इलाके के लोगों का आरोप है कि जब हिंसा हुई, तब फैक्ट्री के अंदर से गैलन में भरकर तेजाब और केमिकल बाहर भेजा गाया था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री के अंदर गैलन में तेजाब रखा है, जिस पर 'गंगा जल' लिखा हुआ है. फैक्ट्री के बाहर दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर का बोर्ड भी लगा हुआ है, जो फिलहाल टूटा हुआ है. फैक्ट्री मालिक का नाम फिरोज खान है. लोगों का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में तेजाब और केमिकल रखा हुआ है. फिलहाल, लोगों को शक है कि इन तेजाब का इस्तेमाल हिंसा के दौरान किया गया होगा.

Advertisement

फैक्ट्री के बाहर ही हुआ था हंगामा

दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में हिंसा की शुरुआत शिव विहार से ही हुई थी. इसी फैक्ट्री के बाहर 24 फरवरी की रात में हंगामा भी हुआ था और फैक्ट्री के बाहर खड़े ट्रक में आग लगाई गई थी. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि आग किसने लगाई थी, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री में केमिकल और तेजाब रखा गया था. हिंसा के दौरान तेजाब और केमिकल को गैलन में भरकर बाहर भेजा भी गया था.

जवानों पर फेंका गया था तेजाब

दिल्ली हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों पर पथराव किया था. इसके अलावा करावल नगर के शिवपुलि.या के पास उपद्रवियों ने अर्धसैनिक बलों के जवानों पर तेजाब फेंक दिया था. आनन-फानन में जवानों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया था.

ताहिर के घर मिला था पेट्रोल बम और तेजाब

हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस अफसर अंकित शर्मा के परिजनों ने कथित तौर पर पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या करने का आरोप लगाया है. ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम व तेजाब फेंके. ताहिर के घर की छत से काफी मात्रा में पत्थर, पेट्रोल बम और तेजाब मिले थे. हालांकि, ताहिर सभी आरोपों से इनकार कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement