scorecardresearch
 

दिल्ली में लखनऊ जैसी घटना, बीच सड़क पर महिला ने कैब ड्राइवर को जमकर पीटा

Delhi Viral video: लखनऊ में अगस्‍त में कैब ड्राइवर को महिला द्वारा मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, ठीक वैसा ही मामला राजधानी दिल्‍ली के वेस्‍ट पटेल नगर (West Patel Nagar Delhi) में सामने आया है.

Advertisement
X
लखनऊ में कैब ड्राइवर को महिला ने पीटा था, वैसा ही मामला दिल्‍ली में सामने आया (सांकेतिक फोटो)
लखनऊ में कैब ड्राइवर को महिला ने पीटा था, वैसा ही मामला दिल्‍ली में सामने आया (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्‍ली के वेस्‍ट पटेल नगर का है मामला
  • एक सप्‍ताह पहले युवती ने जमकर कैब ड्राइवर को पीटा

Delhi Viral video: राजधानी दिल्‍ली में बीच सड़क पर कैब ड्राइवर (Cab Driver) की पिटाई करती हुई महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वेस्‍ट पटेल नगर (West Patel Nagar) में महिला कॉलर पकड़कर ताबड़तोड़ थप्पड़ और पंच कैब ड्राइवर की मार रही है. इससे पहले लखनऊ में भी इस साल ठीक इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला कैब ड्राइवर को थप्‍पड़ मार रही थी. इस मामले में बाद में इस महिला पर कार्रवाई भी हुई थी. 

Advertisement

इस मामले में पुलिस का कहना है कि कैब ड्राइवर की तरफ से शिकायत मिलने के बाद महिला के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. हालांकि पुलिस वीडियो में दिख रही महिला की स्कूटी नंबर से उसका पता लगाने में जुटी है. ये वीडियो एक सप्‍ताह पुराना बताया गया है. कैब ड्राइवर फरीदाबाद का रहने वाला है. 

लखनऊ: कैब ड्राइवर को बीच सड़क ताबड़तोड़ चांटे मारने वाली लड़की पर FIR

बीच सड़क ड्राइवर को पीटा, FIR के बाद लड़की बोली- मुझे हार्ट, किडनी, दिमाग की समस्या

जानकारी के अनुसार, 2 मिनट एक सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. जिसमें ब्लू रंग की टीशर्ट और मुंह पर मास्क लगाई हुई महिला ने कैब ड्राइवर का सड़क के बीचों बीच कॉलर पकड़ा हुआ है. जबकि आसपास कई लोग खड़े हुए हैं और साथी महिला के साथ दूसरी एक और महिला खड़ी हुई है. इस बीच वीडियो में कई लोग महिला को गलत ठहराते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.

Advertisement

घटना वेस्ट पटेल नगर के कस्तूरी लाल आनंद मार्ग पर ब्लॉक-22 की बताई जा रही है. महिला एक अन्य युवती के साथ स्कूटी से जा रही थी.सड़क पर भीड़ होने की वजह से कैब भी वहां फंसी हुई थी. जब महिला को कैब ड्राइवर ने जगह नहीं दी तो गुस्से में महिला ने अपनी स्कूटी को सड़क पर ही खड़ा कर दिया है.

उसने गाली-गलौच करते हुए कैब ड्राइवर को कैब से निकालकर मारना शुरू किया. इस दौरान जब लोगों ने इस बात का विरोध किया तो वह आसपास मौजूद लोगों से अभद्रता करने लगी और उन्हें गाली देकर मारने की धमकी देने लगी. वीडियो में वह कैब ड्राइवर का शर्ट पकड़कर उसे ताबड़तोड़ थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही है जबकि कैब ड्राइवर बदले में उसके साथ कोई अभद्रता नहीं करता हुआ दिख रहा है.. जबकि वहां मौजूद अन्य लोग घटना का वीडियो बनाते दिखाई दिए.

 

Advertisement
Advertisement