scorecardresearch
 

दिल्ली: तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल की छत गिरी, 1 की मौत, 6 बचाए गए

आज सुबह करीब पांच बजे दयालपुर में बाबू नगर, गली नंबर 5, मुस्तफाबाद में मकान ढहने की पीसीआर कॉल आई. फौरन एसएचओ दयालपुर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके भेजी गईं. 15 जुलाई को बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घायलों को भेजा गया अस्पताल
  • दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के मुस्तफाबाद में रविवार की सुबह एक तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल की छत गिर गई. छत गिरने से तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि एक की मौत हो गई. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. जिस बिल्डिंग की छत गिरी उसमें कुल सात लोग रहते थे. घायलों में सुलेमान, सबनम और लाईबा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

हालांकि, सुफियान मलबे में बुरी तरफ फंस चुका था. काफी मशक्कत के बाद उसे मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार इस बिल्डिंग में 4 साल से किराएदार के तौर पर रह रहा था. परिवार का मुखिया यानी सुलेमान कबाड़ का कारोबार करते हैं.

कैसे मिली घटना की सूचना
दरअसल, आज सुबह करीब पांच बजे दयालपुर में बाबू नगर, गली नंबर 5, मुस्तफाबाद में मकान ढहने की पीसीआर कॉल आई. फौरन एसएचओ दयालपुर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. वहां मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे की छत गिरी मिली और कुछ लोग मलबे (मालबा) में फंस हुए थे.

आसपास के थानों के अन्य अधिकारी और यातायात पुलिस के अधिकारी भी बचाव अभियान में मदद के लिए मौके पर पहुंच गए. फायर टेंडर की टीम के अलावा एंबुलेंस और जेसीबी को भी बुलाया गया. 

Advertisement

जिस बिल्डिंग की छत गिरी उसमें रहने वाले लोगों में सुलेमान पुत्र अब्दुल रज्जाक उम्र-45 वर्ष, इसके अवाला सुलेमान की पत्नी, उनकी दो बेटियां और परिवार के बाकी सदस्य रह रहे थे. कुल सात लोग उस फ्लोर पर रहते थे.

15 जुलाई को बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि नौ घायल हो गए थे. 



 

Advertisement
Advertisement