पानी की समस्या को लेकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों का विरोध जारी है. कई इलाकों में धरना - प्रदर्शन चल रहा है तो वहीं बलजीत नगर नामक इलाके के लोगों ने कल से भूख हड़ताल पर जाने का एलान किया है.
करीब 4 महीने से पानी की समस्या से परेशान लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछ रहे हैं. बलजीत नगर के लोगों ने कहा कि भूख हड़ताल करके केजरीवाल मुख्यमंत्री तक बन गए है तो शायद इस रास्ते को अपनाकर हमें अपने घर में पानी मिल जाए.
स्थानीय लोगों का दावा है कि 24 घंटे में 10 मिनट भी पानी नहीं मिल रहा है. लोगों का कहना है कि इलाके में पिछले 4 महीने से यही हाल है. यहां 24 घंटे में 10 से 15 मिनट के लिए ही पानी मिल पाता है और उस वक्त पानी इतना गंदा आता है कि इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इस संबंध में दिल्ली सरकार और जल बोर्ड सभी से बात करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ.
बोतलबंद पानी का करते हैं इस्तेमाल
लोगों का कहना है कि पानी पीने के लिए हम बोतलबंद पानी का इस्तेमाल करते हैं और हर घर को इसके लिए कम से कम 700 से 2000 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि हमने केजरीवाल को वोट इसलिए किया था क्योंकि उन्होंने 700 लीटर हर रोज फ्री पानी देने का वादा किया था लेकिन हमें 70 लीटर भी पानी हर रोज मयस्सर नहीं हो रहा है.
दरअसल, इस इलाके में 10 या 15 मिनट के लिए जो पानी मिलता भी है वो रात को कभी 2 बजे तो कभी 3 बजे आता है. इस वजह से ना तो लोग सो पाते हैं और ना ही बच्चों को समय से स्कूल भेज पाते हैं. इसमें भी महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.