scorecardresearch
 

दिल्ली: पानी संकट के बीच सांसद मनोज तिवारी ने लगाई पंचायत, दिखाए गए काले झंडे

दिल्ली में पानी के संकट के बीच बीजेपी सांसद (नॉर्थ-ईस्‍ट दिल्‍ली) मनोज तिवारी ने बाबरपुर गांव में पंचायत लगाई. तिवारी ने कहा कि चूंकि पंचों की राय से ही निदान नकलता है इसलिए पानी पंचायत बाकी 9 विधानसभा में भी करेंगे.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पानी के मुद्दे पर मनोज तिवारी ने लगाई पंचायत
  • रास्ते में दिखाए गए काले झंडे
  • 'पानी पंचायत बाकी 9 विधानसभा में भी करेंगे'

दिल्ली में पानी के संकट के बीच बीजेपी सांसद (नॉर्थ-ईस्‍ट दिल्‍ली) मनोज तिवारी ने बाबरपुर गांव में पंचायत लगाई. तिवारी ने कहा कि चूंकि पंचों की राय से ही निदान निकलता है इसलिए पानी पंचायत बाकी 9 विधानसभा में भी करेंगे.  

Advertisement

दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि जिस दिल्ली सरकार को दिल्ली की पानी की समस्या का निदान करना है, उनका कोई भी प्रतिनिधि नहीं आया. पंचायत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए भी कुर्सी लगाई गई थी जो कि खाली पड़ी रही.  

वहीं, रास्ते में काले झंडे भी दिखाए गए. पानी से संबंधित करीब 30 लोगों की शिकायत मिली. लोगों ने गंदा पानी दिखाया और कहा कि पानी के करीब 4 हजार से ज्यादा के बिल आ रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि पानी के सैंपल को चेक कराकर उसका रिजल्ट दूसरी पंचायत में बताया जाएगा. दावा है कि एक शख्स ने शिकायत की कि गंदे पानी से लोगों के लिवर भी  खराब हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी बोले- जगह और वक्त बताएं केजरीवाल, कृषि कानून के फायदे समझा देगी बीजेपी

Advertisement

मौके पर मौजूद जलबोर्ड के अधिकारियों ने लोगों की शिकायत ले ली है. पूर्वी दिल्‍ली से भाजपा सांसद ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि आज तुगलक को भी गर्व होगा. वहीं ट्विटर पर भी बयानों के तीर चले जब बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने पानी की लंबी लाइनों की तस्वीर शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज कसा. 

 

Advertisement
Advertisement