scorecardresearch
 

दिल्ली में पानी की किल्लत जारी, कांग्रेस पूरे महीने करेगी 'जल सत्याग्रह'

इस मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि हरियाणा की तरफ से दिल्ली को कम पानी मिल रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी कह रही है हरियाणा पहले के मुकाबले ज्यादा पानी दे रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली में कांग्रेस का जल सत्याग्रह
दिल्ली में कांग्रेस का जल सत्याग्रह

Advertisement

राजधानी दिल्ली में अभी भी पानी की किल्लत से जनता को निजात नहीं मिली है. आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा का नाम लेकर लाचार है, तो वहीं विपक्ष केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. अब कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस ने एक जून से लेकर 30 जून तक जल सत्याग्रह करने का फैसला किया है. कांग्रेस पार्टी इसके जरिए पूरी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की नाकामी गिनाएगी.

इस मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि हरियाणा की तरफ से दिल्ली को कम पानी मिल रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी कह रही है हरियाणा पहले के मुकाबले ज्यादा पानी दे रहा है.

माकन बोले कि केजरीवाल सरकार की नाकामी को दिल्ली की सारी जनता तक बताने के लिए कांग्रेस आने वाले पूरे 1 महीने में तमाम जगहों पर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने 15 साल शासन किया है और तब भी हरियाणा की तरफ से दिल्ली को इतना ही पानी मिलता था.

Advertisement

दूसरी ओर दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस मुद्दे पर कहा कि जिस तरह से दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं को मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं, ये दर्शाता है कि इसका कारण केजरीवाल का झूठ बोलना ही है. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस भी जल सत्याग्रह के मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी.

आपको बता दें कि हरियाणा और दिल्ली में पानी के मुद्दे को लेकर लगातार खींचतान चल रही है. इस बीच नेता बस लगातार बयानबाजी ही कर रहे हैं, ऐसे में दिल्ली वालों की पानी की मुश्किल अभी थमनी मुश्किल ही लगती है.

Advertisement
Advertisement