दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने रविवार को आरोप लगाया कि हरियाणा ने हथिनीकुंड बैराज के सभी गेट बंद कर दिए हैं, जिससे दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रखेंगी. आतिशी ने कहा कि यमुना नदी पर बैराज के गेट बंद होने से दिल्ली में पानी की कमी हो गई है. आतिशी के भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि डॉक्टरों ने आतिशी को अपना अनशन खत्म करने की सलाह दी है. जल मंत्री आतिशी ने दावा किया कि हरियाणा सरकार ने पूछा कि जब उसके पास पर्याप्त आपूर्ति नहीं है तो वह दिल्ली के लिए पानी कैसे छोड़ेगी.
बैराज में पानी है, फिर भी नहीं छोड़ रही हरियाणा सरकार: आतिशी
आतिशी ने दावा किया कि शनिवार को जब कई पत्रकार हथिनीकुंड बैराज पर गए, जहां से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है, तो सभी ने तस्वीरें लीं और वीडियो बनाए, जिसमें साफ दिख रहा है कि बैराज में पानी है. लेकिन जिन गेटों से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है, वे बंद हैं.
जल मंत्री ने कहा, 'मैं हरियाणा सरकार से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि हथिनीकुंड बैराज के गेट खोल दिए जाएं. दिल्ली के लोगों का पानी छोड़ दिया जाए. दिल्ली वालों को उनका हक का पानी मिलना चाहिए. जब तक हरियाणा सरकार उन्हें (दिल्ली के लोगों को) हक का पानी नहीं देती, हथिनीकुंड बैराज के गेट नहीं खुलते, तब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी.'
शनिवार को अपने 'जल सत्याग्रह' के एक वीडियो संदेश में आतिशी ने कहा था कि दिल्ली के 28 लाख लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं और जब तक हरियाणा पानी नहीं छोड़ता, तब तक वह कुछ नहीं खाएगी.
मंत्री ने कहा, 'आज मेरे अनिश्चितकालीन उपवास का तीसरा दिन है. मैं इस उपवास पर इसलिए हूं क्योंकि दिल्ली में पानी का बहुत बड़ा संकट है. दिल्ली के पास अपना पानी नहीं है, सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. दिल्ली को प्रतिदिन 1,005 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी की जरूरत है, जिसमें से 613 एमजीडी हरियाणा से आता है.'
उन्होंने कहा, 'पिछले तीन हफ्तों से हरियाणा ने आपूर्ति कम कर दी है. हरियाणा केवल 513 एमजीडी पानी भेज रहा है. एक एमजीडी से 28,500 लोगों की पानी की जरूरत पूरी होती है. इसका मतलब है कि जब हरियाणा 100 एमजीडी कम पानी दे रहा है, तो दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.'
दिल्ली पीने के पानी के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा पर निर्भर है. आप ने यह भी दावा किया है कि हरियाणा ने राष्ट्रीय राजधानी को पानी की आपूर्ति 613 एमजीडी से घटाकर 513 एमजीडी कर दी है.
आतिशी का ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल गिरा
एक्स पर एक पोस्ट में आप ने कहा कि आतिशी के कीटोन लेवल में पॉजिटिव रिजल्ट आया है, जबकि उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल का स्तर कम है. आम आदमी पार्टी ने पोस्ट में कहा, 'अपने अनिश्चितकालीन अनशन के तीसरे दिन जल मंत्री आतिशी का कीटोन लेवल पॉजिटिव आया, डॉक्टरों ने उन्हें अनशन खत्म करने की सलाह दी. आतिशी का ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल भी गिर गया है. ब्लड प्रेशर- 125-56, शुगर लेवल- 73 है. आतिशी दिल्ली के लोगों को उनके हिस्से का पानी दिलाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर लड़ रही हैं.'
उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मिला AAP का प्रतिनिधिमंडल
AAP के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में जल संकट को लेकर आज दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात की. मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इस मामले को हरियाणा सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. सक्सेना से मुलाकात करने वाले 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आप सांसद संजय सिंह और आप विधायक सोमनाथ भारती शामिल थे.
बैठक के बाद भारद्वाज ने कहा, 'मानसून 28 जून के आसपास आने की उम्मीद है. शिमला और हिमाचल प्रदेश में बारिश शुरू हो चुकी है. यह एक सप्ताह की बात है. हमने उनसे इस एक सप्ताह के लिए दिल्ली को पानी दिलाने का अनुरोध किया है.' भारद्वाज ने कहा कि सक्सेना ने उन्हें इस मामले में हरियाणा सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है.
भाजपा ने बताया एयर कंडीशनर भूख हड़ताल
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'यह कैसी भूख हड़ताल है जिसमें प्रदर्शनकारी सिर्फ मीडिया की ओर से फोटो खिंचवाने के लिए 2 घंटे के लिए आता है? यह एक वातानुकूलित सत्याग्रह है. आतिशी इस राजनीतिक नाटक के जरिए दिल्ली की जनता को बेवकूफ नहीं बना सकतीं. दिल्ली के मंत्री 'सत्याग्रह, बेल, जेल और भ्रष्टाचार के खेल' में व्यस्त हैं.