आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को पानी और बिजली के मुद्दे पर घेरा है. आगामी विधानसभा चुनाव में बिजली और पानी अहम मुद्दे होंगे. लिहाजा AAP ने इन दोनों मुद्दों को अभी से उछाल दिया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित से सवाल करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने बिजली और पानी पर 15 साल की रिपोर्ट मांगी है.
इसके साथ ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बिजली और पानी के मुद्दे पर सियासी खेल शुरू हो गया है. गोपाल राय ने कहा, ‘शीला दीक्षित जिस संगम विहार में पानी के मुद्दे पर प्रदर्शन करने पहुंची हैं. उन्हें उस संगम विहार का रिपोर्ट कार्ड तैयार करना चाहिए, ताकि यह साफ हो सके कि शीला दीक्षित ने 15 साल में कितना पानी पहुंचाया और आम आदमी पार्टी सरकार ने 4 साल में कितना पानी पहुंचाया. पानी के क्षेत्र में शीला दीक्षित ने जो काम 15 साल में नहीं किया, वो हमारी आम आदमी पार्टी की सरकार ने 4 साल में किया है.’
इससे पहले 12 जून को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और बिजली के बढ़ते दामों की समस्या उठाई थी, जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने शीला सरकार के दौरान हर साल हर महीने बढ़ने वाले बिजली बिल के आंकड़े भी सामने रखे थे.
AAP नेता गोपाल राय ने बिजली और पानी के मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बिजली और पानी की समस्या ने शीला दीक्षित सरकार को हटाया था. उनके शासन में हर साल बिजली के दाम बढ़ते थे. लोग रात-रात भर विरोध प्रदर्शन करते थे. लोग सड़क पर रात गुजारते थे और इन्वर्टर का जाल पूरी दिल्ली में फैल गया था, लेकिन आज दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में शानदार काम किया है.’
शीला दीक्षित पर तंज कसते हुए गोपाल राय ने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को पानी और बिजली की याद आ रही है, जो अच्छी बात है. इसी बहाने वो समझ पाएंगी कि उनकी दिल्ली कैसी थी और केजरीवाल की दिल्ली कैसी है.’
आपको बता दें कि कांग्रेस ने बिजली के बिलों पर केजरीवाल सरकार को घेरने के बाद पानी को लेकर दिल्ली की सभी 70 विधानसभा में 'मटका फोड़ अभियान' शुरू किया है. लोकसभा चुनाव के बाद अब दिल्ली के राजनीतिक दलों के बीच बिजली और पानी के मुद्दे पर खींचतान शुरू हो गई है.