scorecardresearch
 

दिल्ली को पानी देने में केजरीवाल सरकार फेल, कांग्रेस करेगी जल सत्याग्रहः माकन

राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत के लिए दिल्ली कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया है. पार्टी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक जून से जल सत्याग्रह करने का भी ऐलान किया है.

Advertisement
X
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत के लिए दिल्ली कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया है. पार्टी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक जून से जल सत्याग्रह करने का भी ऐलान किया है.

कांग्रेस की रिसर्च टीम ने दावा किया कि पिछले साल ही टैंकरों की जीपीएस ट्रैकिंग का टेंडर खत्म हो चुका है और वेबसाइट भी अपडेटेड नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, 'हमारी सरकार ने यह स्कीम शुरू की थी, जिसका क्रेडिट लेने के लिए आम आदमी पार्टी ने एक ओर बड़े-बड़े विज्ञापन दिए, तो दूसरी ओर टैंकरों की ट्रैकिंग का टेंडर ही कैंसिल कर दिया.'

पिछले साल 17 अप्रैल के बाद से वेबसाइट तक अपडेट नहीं हुई है. इसके अलावा माकन ने यह भी कहा कि टैंकर सिस्टम खत्म करने का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल 50 से भी ज़्यादा टैंकर किराए पर लेकर आ चुके हैं और वो भी तब, जब टैंकर डिस्ट्रिब्यूशन स्टेशन की संख्या 16 हजार से घटकर सात हजार रह गई है.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि ये घोटाला है, जो दिल्ली सरकार रोकना नहीं चाहती है. दिल्ली जल बोर्ड की वेबसाइट का हवाला देते हुए माकन ने कहा कि साल 2016 के मुकाबले साल 2017 में दोगुने से भी ज्यादा वाटर सैंपल फेल हुए हैं.

साल 2016 में जहां करीब दो प्रतिशत सैंपल फेल हुए थे, वहीं साल 2017 में करीब पांच प्रतिशत सैम्पल फेल हुए. साथ ही पानी न आने की शिकायतों और सीवर जाम की शिकायतों में भी जबरदस्त इजाफा हुआ. उन्होंने बताया कि इसके विरोध में दिल्ली कांग्रेस एक जून से 30 जून तक लगातार जल सत्याग्रह करेगी.

Advertisement
Advertisement