गर्मीयों के इस मौसम में दिल्ली के लोगों को बिजली कटौती से कुछ राहत मिल सकती है. दिल्ली में इस बार अगर बिजली कटौती हुई तो बिजली कंपनियों की खैर नहीं क्योंकि दिल्ली सरकार ने ऐसी हालत में इन कंपनियों के खिलाफ मुकदमा करने का फैसला किया है.
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आला अधिकारियों की बैठक के बाद ये फैसला लिया है. बैठक में बिजली चोरी रोकने के लिए लगभग 100 जवानों की तैनाती का फैसला भी लिया गया. ये भी तय हुआ कि इस गर्मी पानी की सप्लाई पर भी सही तरीके से ध्यान दिया जाए और रिटायर्ड अधिकारियों की भी सेवा ली जाए.
उपराज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं. अब उपराज्यपाल के इस तेवर का दिल्ली वालों को कितना फायदा मिलेगा ये तो आने वाले गर्मियों के मौसम में पता चलेगा.