scorecardresearch
 

दिल्ली में धुंध और कोहरे का कहर, 50 फ्लाइट्स पर असर

Delhi Flight Update दिल्ली में मौसम द्वारा ली गई करवट का असर अब यातायात पर दिखने लग गया है. मंगलवार सुबह दिल्ली से करीब 50 फ्लाइटों का समय बदला गया है या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
X
Delhi Flight Update
Delhi Flight Update

Advertisement

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा और ऊपर से दिल्ली में फैली हुई धुंध लोगों के जीवन को मुश्किल कर रही है. धुंध और कोहरे के कारण मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली में विमान सेवा पर ब्रेक लगाना पड़ा. राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से रवाना होने वाले सभी विमानों की उड़ान को एक घंटे तक रोक दिया गया है.

दिल्ली में धुंध की वजह से करीब 45 फ्लाइटों के समय को बदला गया है, जबकि 5 अन्य फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही, यही कारण रहा कि कई फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा. बता दें कि रविवार से ही दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक दर्ज किया गया.

Advertisement

सिर्फ कोहरा और ठंड ही नहीं बल्कि राजधानी पर धुंध की चादर भी लिपटी हुई है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राजधानी का AQI इस समय गंभीर स्तर पर है. वायु की गुणवत्ता 448 तक पहुंच गई है.

मौसम विभाग की मानें तो अगले करीब 1 हफ्ते तक राजधानी में ऐसा ही मौसम रहेगा. इस दौरान हवा काफी धीमी गति से चलेगी और तापमान भी काफी कम रहेगा. बता दें कि दिल्ली के मौसम को देखते हुए राजधानी क्षेत्र में किसी भी तरह के निर्माण कार्य और अन्य औद्योगिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. 26 दिसंबर के बाद मौसम के हालात देख इस निर्माण कार्यों पर कोई अन्य फैसला लिया जाएगा.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में लंबे समय से वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है. दिवाली के बाद से ही राजधानी में प्रदूषण की समस्या बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement