scorecardresearch
 

Delhi Rainfall Alert: गर्मी होगी छूमंतर! दिल्ली में 3 दिनों तक होगी बारिश, पढ़ लीजिए मौसम विभाग का ये अलर्ट

Delhi Weather Update: दिल्ली में कई दिनों से गर्मी अपना कहर बरपा रही है. इसी बीच राहत देने वाली जानकारी सामने आई है. मौसम विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के अनुसार, 22 मई से दिल्ली में बारिश और ठंडी हवा दस्तक दे सकती है.

Advertisement
X
Delhi Rainfall
Delhi Rainfall
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 22 मई से दिल्ली में शुरू होगी बारिश
  • 23 मई को बारिश के साथ बिजली कड़कने की भी संभावना

Monsoon Update: राजधानी दिल्ली में कई दिनों से गर्मी का सितम बना हुआ है. तेज धूप के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लोगों के लिए रहात देने वाली खबर दी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

दिल्ली में तीन दिन होगी बारिश

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से तापमान में जरूर कमी आई है, लेकिन फिर भी गर्मी का कहर बना हुआ है. वहीं, बीते रविवार को तापमान 49 डिग्री के पार तक पहुंच गया. हालांकि, अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए राहतभरी खबर दी है. IMD का अनुमान है कि तीन दिनों तक राजधानी में बारिश हो सकती है. 22, 23, 24 मई को बारिश हो सकती है. 22 मई को अधिकतम तापमान सिर्फ 40 तक ही जाएगा और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस होगा.

अगले दिन 23 मई को बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान के आने की भी संभावना है. इस दिन का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 24 मई को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सबसे कम 27 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. इन तीन दिन लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती हैं.

Advertisement

कई राज्यों में भारी बारिश

देश के कई हिस्सों में लोग भीषण गर्मी, लू,धूप की मार झेल रहे हैं. हालांकि, इस बीच अंडमान में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और जून महीने में ज्यादातर राज्यों में मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है. केरल, बेंगलुरु, असम आदि जैसे राज्यों में पिछले कई दिनों से तेज बारिश जारी है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. असम में भारी बारिश की वजह से लाखों लोग प्रभावित हैं. 

Advertisement
Advertisement