scorecardresearch
 

Delhi Weather Forecast: दिल्ली- NCR में हल्की बारिश ने गर्मी से दी राहत, जानें मौसम का अपडेट

Delhi-NCR Weather Forecast Today 16 August 2020, IMD Weather Report Update: मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 16 अगस्त को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को रविवार को गर्मी से राहत मिली रहेगी.

Advertisement
X
Waterlogging in Many Area due to Rainfall: मौसम की जानकारी
Waterlogging in Many Area due to Rainfall: मौसम की जानकारी

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत आस-पास के इलाकों में रविवार तड़के हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 16 अगस्त को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को रविवार को गर्मी से राहत मिली रहेगी.

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अधिकतर इलाकों में रविवार सुबह झमाझम बारिश होने से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं कुछ जगहों पर जलभराव भी हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, प्रीत विहार, कनॉट प्लेस, सेंट्रल दिल्ली, सरोजनी नगर, प्रगति मैदान, गाजियाबाद, लोनी, मोदीनगर और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

इसके अलावा गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में झमाझम बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने रविवार को बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया था. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया था.

बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहा लेकिन बारिश नहीं हुई. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य 35.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश होने के आसार हैं. रविवार को दिल्ली का तापमान 34 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बिहार-गुजरात में बारिश का अलर्ट, जानें राज्यों के मौसम का हाल

delhi-weather_081620081159.jpg

बारिश से दिल्ली की हवा हुई साफ

राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के बाद वायु की गुणवत्ता में शुक्रवार को सुधार देखा गया था. आंकड़ों के अनुसार, सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च ने वायु गुणवत्ता को 0-50 में अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 400 से ऊपर को गंभीर रूप से खराब बताया है. इस दौरान हवा की गुणवत्ता 'अच्छा' श्रेणी के तहत 45 पर रिकॉर्ड की गई.

Advertisement
Advertisement