
राजधानी दिल्ली में मई की ठंड ने 36 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जून का पहला दिन भी राहत भरा रहा और दूसरे दिन, यानी आज (2 जून) भी दिल्ली में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. हालांकि हल्के-हल्के दिल्ली के तापमान में बढ़त देखी जा रही है. आइये जानते हैं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली के लिए मौसम पर क्या अनुमान जताया है.
आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रह सकते हैं और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. हालांकि आज सुबह से ही दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हल्की धूप देखी जा रही है. वहीं मौसम का पूर्वानुमान एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज दिल्ली में आंधी और बारिश के आसार हैं. इसकी वजह पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ है.
वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम
आज के बाद से दिल्ली में बारिश की गतिविधियां बनती नजर नहीं आ रही हैं हालांकि वीकेंड पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. शनिवार और रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही तापमान में तेज बढ़त का भी अनुमान है. दिल्ली का अधिकतम तापमान तेजी से 40 डिग्री की ओर बढ़ रहा है. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं रविवार को एक प्वाइंट की बढ़त के साथ न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 तक पहुंच सकता है.
अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें
तेजी से बढ़ रहा तापमान
सोमवार को दिल्ली में एक बार फिर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं लेकिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है और 07 जून तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच सकता है. बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में जून के पहले हफ्ते तक हीटवेव के राहत का अंदेशा जताया था. इससे माना जा सकता है कि 07 जून को 40 डिग्री के साथ दिल्ली में हीटवेव का कहर शुरू हो सकता है.
दिल्ली में कब आएगा मॉनसून?
बता दें कि उत्तर भारत विशेषकर उत्तर-पश्चिम भारत (दिल्ली और उत्तर प्रदेश) में आमतौर पर मॉनसून 18 जून को प्रवेश करता है पर इसमें केरल से मॉनसून के प्रवेश के समय को देखते हुए बदलाव हो सकता है.