scorecardresearch
 

Delhi Weather Today: दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश से खुशनुमा मौसम, अगले तीन दिन के लिए जानें IMD अलर्ट

Delhi Barish: दिल्ली में बारिश से एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं, मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. आइए जानते हैं दिल्ली के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Delhi Weather Today (Representational Image)
Delhi Weather Today (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहावना
  • राजधानी में दिनभर रहेगा बादलों का पहरा

Delhi Rain Today, Weather  Forecast Updates: दिल्ली में आज लगातार दूसरे दिन बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन यानी बुधवार से ही कई इलाकों में झमाझम बारिश का गतिविधियां देखने को मिली हैं. उमस भरी गर्मी से जूझ रही दिल्ली के लिए बारिश राहत लेकर आई है.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में आज (शनिवार), 23 जुलाई की सुबह हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रहेंगे. IMD के मुताबिक, दिल्ली में अब अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादलों का डेरा रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी. इस बीच दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

 

IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 23 से 26 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इन दिनों दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो 23 से 26 जुलाई के बीच दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. 

Advertisement
Delhi Weather Forecast IMD Updates

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो-तीन दिन में मॉनसून की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में जुलाई में अभी तक 165.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि जुलाई में सामान्य तौर पर 126.9 मिमी बारिश होती है.

गुरुग्राम और गाजियाबाद में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है. गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुग्राम में 23 से 25 जुलाई तक गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, बात अगर गाजियाबाद की करें को यहां भी 23 से 26 जुलाई के बीच बारिश की संभावना है. इन दिनों गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement