scorecardresearch
 

Delhi Rains: दिल्ली-NCR में रहने वाले लोग हो जाएं सावधान! बस आने वाली है आंधी और बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Delhi Weather Today: मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार शाम को अलर्ट जारी किया है. एक बार फिर से तेज हवाओं के चलने के साथ-साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने ट्वीट करके जानकारी दी है.

Advertisement
X
Delhi Rainfall Alert
Delhi Rainfall Alert
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में बारिश-आंधी की संभावना
  • सोमवार को भी तूफान ने मचाई थी तबाही

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार शाम को अलर्ट जारी किया है. एक बार फिर से तेज हवाओं के चलने के साथ-साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने ट्वीट करके जानकारी दी है. मालूम हो कि बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर इलाके में आंधी-तूफान की वजह से राजधानी में जमकर तबाही मची थी. 

Advertisement

मौसम विभाग ने शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे ट्वीट करके जानकारी दी कि अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर के इलाके में मौसम बदलेगा. मौसम विभाग ने ट्वीट किया, ''अगले दो घंटों के दौरान पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिणी दिल्ली और एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर), रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, फारुखनगर, कोसली (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.'' इस दौरान 30/40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की भी संभावना है. वहीं, हल्की बारिश का भी अनुमान जताया गया है. 

इससे पहले, मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इससे तापमान नियंत्रण में रहेगा. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए स्काईमेट के उपाध्यक्ष ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक दिल्ली को हीटवेव से राहत मिलेगी. 

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान आया था. इससे राजधानी में करीब 530 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए थे. दो लोगों की जान भी चली गई थी. वहीं, सड़कों पर पानी भरने की वजह से यातायात पर भी असर पड़ा था. 

 

Advertisement
Advertisement