scorecardresearch
 

दिवाली के बाद दिखेगा कोहरे का सितम, बढ़ जाएगी ठंड! मौसम पर जानिए IMD की भविष्यवाणी

देश की राजधानी नई दिल्ली में दिवाली के बाद मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिवाली के बाद दिल्ली में कोहरा देखने को मिल सकता है. इसी के साथ, तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. आइए जानते हैं IMD ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

Delhi Weather Update: देश की राजधानी नई दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रही है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह के वक्त स्मॉग की चादर देखने को मिल रही है. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक भी लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि, दिवाली के बाद दिल्ली में मौसम बदलने के साथ ठंड बढ़ सकती है. दिवाली के बाद, दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. 

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

दिल्ली में आज क्या है तापमान?
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 08 नवंबर को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है. 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन से ही दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है. तापमान में कमी से दिल्ली के मौसम में ठंड भी महसूस की जा सकती है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

दिवाली के बाद कैसा रहेगा मौसम? 
12 नवंबर को दिवाली का त्योहार है. 12 नंवबर को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 13 और 14 नवंबर न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. इन दो दिनों में कोहरे का भी पूर्वानुमान है. 

Advertisement
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

दिल्ली में आज क्या है प्रदूषण का हाल
नई दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड, जेएलएन स्टेडियम, सिरी फोर्ट, अरबिंदो मार्ग और दिलशाद गार्डन जैसे कुछ स्टेशनों को छोड़कर लगभग सभी स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया गया. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स अगले 2 दिन गंभीर श्रेणी में रहेगा. हालांकि, उसके बाद उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं की गति बढ़ेगी जिससे वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement