दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. मौसम विभाग का कहना है कि मई का महीना सबसे गर्म रहने वाला है. अगर उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां नहीं हुई तो दिल्ली का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक दिल्ली में लू का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तरी मध्य प्रदेश में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
दिल्ली में 19 से 23 मई तक के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलने की आशंका है. इस सप्ताह दिल्ली का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली से सटे नोएडा में 22 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नोएडा का दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोए़डा का अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
गाजियाबाद में 23 मई तक लू की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान गाजियाबाद का दिन का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 43 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
गुरुग्राम में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. तेज धूप के कारण दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. गुरुग्राम में इस हफ्ते दिन का पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.