Delhi Weather Update: दिल्ली और मॉनसून की आंखमिचौली आखिरकार खत्म हो गई. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की भी जान में जान आ गई, क्योंकि बार बार उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हो रही थी. राजधानी में कल सुबह ही बादल घिर आए और झमाझम बारिश हुई. राजधानी की तपती धरती पर बारिश की बूंदें पड़ीं तो मौसम सुहावना हो गया.
दिल्ली में बादलों ने झमाझम बारिश की तो जगह जगह जलभराव हो गया और कई जगह लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अब 16 जुलाई तक ऐसे ही हल्की हल्की बारिश होगी, उसके बाद दिल्ली मूसलाधार बारिश के लिए तैयार रहे.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने आगमन की सामान्य समय से 16 दिन की देरी से दिल्ली में पहुंचा है. विभाग के मुताबिक बीते 19 वर्षों में मॉनसून की राजधानी में ये सबसे लेट एंट्री है. इससे पहले साल 2002 में मॉनसून 19 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली में आम तौर पर मॉनसून 27 जून को पहुंच जाता है और 8 जुलाई तक मॉनसून पूरे देश में छा जाता है. पिछले साल दिल्ली में मॉनसून 25 जून को पहुंचा था और देश भर में 29 जून को छा गया था.
The monsoon advanced over Delhi thus occurred on 13th July against the normal date of 27th June.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 13, 2021
Kindly visit https://t.co/Ve96nuQWlu for more detail.
कई बार गलत हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी
आईएमडी ने इससे पहले कहा था कि मॉनसून तय तिथि से 12 दिन पहले, 15 जून को दिल्ली पहुंचेगा लेकिन हवाओं की स्थिति से इसका आगमन प्रभावित हुआ. जून के शुरुआत में मौसम विभाग ने कहा था कि सात जुलाई तक दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी.
बाद में मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश 10 जुलाई के आसपास होगी. शनिवार को एक बार फिर विभाग ने पूर्वानुमान में संशोधन करते हुए कहा कि अगले 24 घंटों में मॉनसून राजधानी में पहुंच सकता है. लेकिन रविवार भी बारिश के इंतजार में बीत गया और सोमवार को भी बारिश नहीं हुई.
दिल्ली में 67 फीसदी कम बारिश
दिल्ली में अब तक सामान्य से 67 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जिससे यह 'बारिश की बहुत अधिक कमी' वाले राज्यों की श्रेणी में आ गया है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, मॉनसून दिल्ली में 29 बार जून में और 33 बार जुलाई में पहुंचा है. राष्ट्रीय राजधानी में 1987 में मॉनसून 26 जुलाई को पहुंचा था जो अबतक का सबसे देरी से आया मॉनसून है. वहीं 1961 में नौ जून को ही दिल्ली में मॉनसून की बरसात होने लगी थी और यह अबतक का सबसे जल्दी आने वाला मॉनसून है. मॉनसून 20 बार 27 जून से पहले आया है. 1960 से मॉनसून चार बार 13 जुलाई के बाद आया है.