Delhi Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से छुटकारा मिल गया है. राजधानी दिल्ली समेत कई हिस्सों में अब कुछ दिनों तक बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 2 फरवरी तक बारिश होने की संभावना नहीं है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पूर्व की ओर बढ़ गया है, जिससे बारिश से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बताया, ''इन इलाकों (दिल्ली, पंजाब और हरियाणा) में तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द रहेगा. दिल्ली में 26 जनवरी के बाद रात के समय शीतलहर और बढ़ेगी.'' वहीं, 24 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक दिल्ली और दिल्ली के आसपास के शहरों-राज्यों में कड़ाके की ठंड( कोल्ड डे) रहेगी. 26 जनवरी से दिल्ली में दिन का तापमान बढ़ेगा जबकि रात के तापमान में गिरावट आएगी. इसे कोल्ड वेव कहा जाता है.
26 जनवरी से खासकर रात में 'कोल्ड वेव' का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा देखा जाएगा. दिल्ली और आसपास के राज्यों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. जबकि बिहार, ओडिशा, झारखंड जैसे राज्यों में छिटपुट बारिश हो सकती है. अगले महीने 3 तारीख के आसपास संभावना है कि पहाड़ी राज्यों में हल्की-फुल्की बारिश हो.
There is no rain predicted in Delhi, Punjab & Haryana till 2nd Feb now. The western disturbance has moved further east. In these areas, the temperature will remain around 15-17 degrees Celcius. Cold wave will intensify in Delhi after 26th January: RK Jenamani, IMD-sr scientist pic.twitter.com/tdPKLLmQhc
— ANI (@ANI) January 24, 2022
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन दिल्ली में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. कोहरा भी बहुत ज्यादा नहीं रहेगा. ऐसे में मौसम विभाग ने राजधानी में 26 जनवरी को मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं, दिल्ली में प्रदूषण अब भी खराब कैटेगरी में बना हुआ है. रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 202 दर्ज किया गया था, जोकि सोमवार को भी 'खराब' कैटेगरी में ही दर्ज किया गया. पिछले तीन महीनों से दिल्ली की हवा प्रदूषित बनी हुई है. हालांकि, पिछले दिनों राजधानी में हुई बारिश की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में पहले के मुकाबले कुछ सुधार जरूर आया है.