scorecardresearch
 

Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश तो हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली, जिसकी वजह से कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई इस बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
X
Weather Update: शिमला में हुई बर्फबारी
Weather Update: शिमला में हुई बर्फबारी

उत्तराखंड, हिमाचल समेत दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली है. पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है. शिमला में बर्फबारी के कारण सैलानियों में खुशी की लहर है. उत्तराखंड के उत्तराकाशी में बर्फ की परत से जमीन ढकी हुई नजर आ रही है. वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई.

Advertisement

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई इस बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को ही अनुमान जताया था कि दिल्ली में अगले 48 घंटे में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों तक यहां का मौसम सामान्य रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अब पूर्वी हवाएं बह रही हैं जो बर्फीले पहाड़ों से मैदानी इलाकों में बहनेवाली पश्चिमी हवाओं जैसी सर्द नहीं हैं.

विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार यानी आज और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं इस बेमौसम बारिश के दौरान गरज के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान बढ़कर 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.

Advertisement
दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान

किन राज्यों में होगी बारिश?

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली-एनसीआर से सटा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी में ओलावृष्टि की संभावना
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में पिछले 24 घंटे में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा है. वहीं, कुछ इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गुरुवार को गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

 

Advertisement
Advertisement