
उत्तराखंड, हिमाचल समेत दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली है. पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है. शिमला में बर्फबारी के कारण सैलानियों में खुशी की लहर है. उत्तराखंड के उत्तराकाशी में बर्फ की परत से जमीन ढकी हुई नजर आ रही है. वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई इस बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को ही अनुमान जताया था कि दिल्ली में अगले 48 घंटे में बारिश हो सकती है.
Uttarakhand: Uttarkashi gets covered in a blanket of snow after the area received fresh snowfall today. pic.twitter.com/mE0kHq8Qlg
— ANI (@ANI) February 4, 2021
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों तक यहां का मौसम सामान्य रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अब पूर्वी हवाएं बह रही हैं जो बर्फीले पहाड़ों से मैदानी इलाकों में बहनेवाली पश्चिमी हवाओं जैसी सर्द नहीं हैं.
Himachal Pradesh: Tourists enjoy snowfall in Shimla as the state capital receives fresh snowfall. pic.twitter.com/3HOPX2rbAi
— ANI (@ANI) February 4, 2021
विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार यानी आज और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं इस बेमौसम बारिश के दौरान गरज के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान बढ़कर 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.
किन राज्यों में होगी बारिश?
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली-एनसीआर से सटा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
यूपी में ओलावृष्टि की संभावना
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में पिछले 24 घंटे में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा है. वहीं, कुछ इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गुरुवार को गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है.