
दिल्ली-नोएडा समेत आसपास के कई इलाकों में आज ( 13 जुलाई) सुबह-सुबह जमकर बादल बरसे और मौसम सुहावना हो गया. दिल्ली-एनसीआर के लोग कई दिनों से उमस भरी गर्मी से जूझ रहे थे. लेकिन वीकेंड की शुरुआत खुशनुमा मौसम से हुई. बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाओं से भी मौसम में नर्मी आई है. इसके साथ ही कई इलाकों में जलजमाव भी शुरू हो गया.
इससे पहले तड़के सुबह मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग ने सुबह-सुबह उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाज़ियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फ़रीदाबाद, बल्लभगढ़) गन्नौर, सोनीपत, सोहना, पलवल, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, सिकंदराबाद, खुर्जा (यूपी)में हल्की आंधी और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जताई थी.
दिल्ली में वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम
अगले हफ्ते की बात करें तो 18 जुलाई तक मौसम विभाग ने ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. अगले हफ्ते अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.