scorecardresearch
 

Delhi Rain Alert: दिल्ली में हीटवेव के बाद अगले हफ्ते फिर बरसेंगे बादल, जानें बारिश पर क्या है IMD अपडेट

वीकेंड पर दिल्ली में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी शनिवार को हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. लोगों को तेज धूप के साथ गर्म हवाओं का एहसास हो रहा है. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Advertisement
X
Delhi Weather (File Photo)
Delhi Weather (File Photo)

राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर शुरू हो गया है और ये 41 डिग्री वाले टॉर्चर तक पहुंच गया है. इसके साथ ही अब हीटवेव की भी शुरुआत हो गई है. लेकिन मौसम विभाग ने राहत देते हुए आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइये जानते है, अगले हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम.

Advertisement

दिल्ली में आज का मौसम

वीकेंड पर दिल्ली में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी शनिवार को हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. लोगों को तेज धूप के साथ गर्म हवाओं का एहसास हो रहा है. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

अगले दो दिन गर्मी का सितम

16 और 17 अप्रैल को भी दिल्ली गर्मी का सितम जारी रहेगा. हालांकि आसमान में कुछ बादल देखने को मिल सकते हैं. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान एक पॉइंट बढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और अधिकतम तापमान 40 और 41 के बीच बना रह सकता है. इसके बाद मौसम बदलने के आसार बन रहे हैं. इसकी वजह 18 अप्रैल की शाम से एक्टिव हा रहा पश्चिमी विक्षोभ है.

Advertisement
Delhi weather update

अगले हफ्ते बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार से गुरुवार तीन दिन तक बारिश के आसार बन रहे हैं. 18 अप्रैल को हल्की बारिश के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, 19 अप्रैल को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं और 20 अप्रैल को बारिश की संभावना बनी हुई है. इन तीन दिन अधिकतम तापमान गिरकर 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 

कब घोषित होती है हीटवेव? 

अगर किसी स्टेशन का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो जाता है तो उसे हीटवेव घोषित की जाती है.

 

Advertisement
Advertisement