scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली में अब 40 के पार तापमान और तेज हवाओं का अलर्ट, जानें हफ्तेभर कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. IMD के अनुसार, 27 अप्रैल को इस सीजन में पहली बार पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Advertisement
X
Delhi Weather
Delhi Weather

दिल्ली में गर्मी तेज होने लगी है. सोमवार को हल्की बारिश होने के बावजूद भी गर्मी से राहत नहीं मिली. मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

राष्ट्रीय राजधानी में सुबह से तेज धूप निकल रही है, जिसकी वजह से तेज गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि, उत्तर-पश्चिमी दिशा से आ रही तेज हवाओं से तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सीजन में पहली बार इस सप्ताह के आखिर दिनों के आसपास दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है.

IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. हालांकि, इस दौरान तेज हवाएं चलने के आसार हैं. वहीं इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 27 अप्रैल को इस सीजन में पहली बार पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

IMD का अनुमान

नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में कैसा रहेगा मौसम


IMD के अनुसार, दिल्ली से सटे नोएडा में इस पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इसके अलावा इस पूरे सप्ताह नोएडा का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

Advertisement

IMD के मुताबिक, गाजियाबाद में इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. 

आईएमडी के अनुसार, गुड़गांव में 26 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं इस पूरे हफ्ते गुड़गांव का अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement