देश की राजधानी दिल्ली में अब ठंड कम होती नजर आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में कुछ दिन मौसम खुशनुमा रह सकता है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से अच्छी धूप खिल रही है. हालांकि, दिल्ली में आज दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम अच्छा रहेगा. अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है.
दिल्ली में वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में कल यानी शनिवार और 12 फरवरी यानी रविवार को भी दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो कल यानी 11 फरवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 12 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. सोमवार को भी दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो राजधानी दिल्ली में अगले 2 हफ्तों में मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है. अधिकांश दिनों में भरपूर धूप और बीच में 1 या 2 दिन हल्के बादल छाए रहने की काफी संभावना है. ऐसा पूर्वानुमान है कि जैसे-जैसे हम महीने के दूसरे भाग में आएंगे, सर्दी की ठिठुरन धीरे-धीरे कम हो जाएगी. आने वाले दिनों में दिन गर्म रहने वाले हैं. हालांकि शुरुआत में यह सुखद रहेगा और बाद में हल्की गर्मी पड़ने लगेगी.
प्रदूषण पर क्या है अपडेट
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है. दिल्ली के आनंदविहार इलाके का AQI सुबह 8 बजे के करीब 178 दर्ज किया गया. वहीं, द्वारका सेक्टर-8 इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 194 दर्ज किया गया. IGI एयरपोर्ट पर AQI 132 दर्ज किया गया. लोधी रोड पर AQI 123 रिकॉर्ड किया गया.
क्या है साफ हवा का पैमाना?
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.