Delhi Weather Today: साल के पहले दिन की शुरुआत आज राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह घने कोहरे के बीच हुई. दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में आज सुबह से ही कोहरा घना है. बिहार, असम, मेघालय, नगालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कुछ इलाके घने कोहरे से दबे रहे. रविवार तक मौसम के हालात ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है.
इसे देखें: आजतक LIVE TV
इंडिया टुडे की डेटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने पहले ही इस पूरे सप्ताह मौसम के पूर्वानुमान पैटर्न पर गौर किया था और जानकारी दी थी कि उत्तर भारत के बड़े हिस्से जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भीषण शीतलहर जारी रहेगी.
#PollutionWatch: The last week of 2020 has started with ‘poor’ air quality for Delhi and the conditions are only expected to worsen further. https://t.co/SftStg6hZ6
— The Weather Channel India (@weatherindia) December 31, 2020
(📸: Sanjeev Rastogi/TOI, BCCL, Delhi) pic.twitter.com/KY4Xr1ezs1
दिल्ली में शुक्रवार सुबह दर्ज किए गए 1.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ ही यह मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर शुक्रवार के बाद भी जारी रहेगी और रविवार तक तापमान कम रहने की ही उम्मीद है. हालांकि, रविवार तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और यह 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
31 दिसंबर को भी घने कोहरे के चलते दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर आने वाली दो फ्लाइट डायवर्ट की गई थीं. कई यात्री भी एयरपोर्ट पर फंंसे रहे मगर कोई भी उड़ान रद्द नहीं की गई.
ये भी पढ़ें-