scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्लीवासी कल से हो जाएं सावधान, मौसम में फिर आने वाला है बड़ा बदलाव, जानें IMD का लेटेस्ट अलर्ट

Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में आज दोपहर में धूप खिली रहेगी. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. रात के समय जरूर हल्की ठंड महसूस हो सकती है.

Advertisement
X
Delhi Weather Update (फाइल फोटो)
Delhi Weather Update (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में दो दिनों तक चलेंगी तेज हवाएं
  • न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रहेगी जारी

Delhi Weather Forecast: उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान (North India Cold Wave) में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से ठंड का कहर खत्म होने लगा है. लेकिन बीच-बीच में विभिन्न राज्यों में मौसम (IMD) जरूर बदल रहा है. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार से दो दिनों के लिए मौसम बदलने वाला है, जिसकी वजह से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, एक बार फिर से दिल्ली में तेज हवाएं चलने वाली हैं. 

Advertisement

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में आज दोपहर में धूप खिली रहेगी. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. रात के समय जरूर हल्की ठंड महसूस हो सकती है. वही, कल और परसों के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी में तेज हवाएं चलेंगी.

राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. उधर, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, बुधवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. इस दिन न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. दोनों दिन तेज हवाएं चलती रहेंगी. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने जा रही है. 27 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. 

Advertisement
Weather Update Today
Weather Update Today

वहीं, दिल्ली का रविवार को अधिकतम तापमानन 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज सूर्यास्त शाम को तकरीबन 18:15 मिनट पर होगा, जबकि कल सुबह का सूर्योदय 06:53 मिनट पर होगा. आने वाले कुछ दिनों तक राजधानी दिल्ली में बिल्कुल भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.

 

Advertisement
Advertisement