
Delhi Weather Update: पिछले कई दिनों से दिल्ली में गर्मी बढ़ती जा रही है. लेकिन, अभी भी दिल्लावासियों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही हैं. बेसब्री से मॉनसून (Monsoon) की राह देख रहे दिल्लीवालों को लू (Heat Wave) और बढ़ती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज यानी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को अधिक गर्मी झेलने पड़ सकती है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 43 डिग्री तक पहुंच सकता है. यदि पारा 43 डिग्री तक पहुंच जाता है तो ये इस साल का अब तक का सबसे अधिकतम तापमान होगा. वहीं, इस दौरान न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 28 डिग्री तक रहेगा. मौसम विभाग ने लू (Heat wave) को लेकर दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 2 जुलाई को बादल छा सकते हैं, जिस दौरान न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रहेगा. हालांकि, अभी मॉनसून की संभावनाएं नहीं है. लेकिन 2 जुलाई को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बता दें कि 3,4 और 5 जुलाई को भी बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश का अनुमान है.
कब तक आएगा मॉनसून?
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मौजूदा मौसमी परिस्थितियां, बड़े पैमाने की वायुमंडलीय विशेषताएं और अनुमानित हवा के क्रम को देखते हुए राजस्थान, हरियाणा, चंड़ीगढ़,पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली के शेष हिस्सों में दक्षिण मॉनसून के आगले पांच दिनों में आगे बढ़ने के लिए फिलहाल, कोई अनुकूल परिस्थितियां बनने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अभी मॉनसून आने में वक्त लगेगा.