scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली की हवा 'बहुत खराब', कल बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड, लेकिन क्या घटेगा पॉल्यूशन?

Weather Latest Updates, Delhi Temperature: दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही मौसम में भी बदलाव आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि अधिकतम तापमान के 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, बारिश की भी संभावना बढ़ रही है.

Advertisement
X
Delhi Pollution Latest Update: सांकेतिक तस्वीर
Delhi Pollution Latest Update: सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में AQI लेवल 362 दर्ज
  • आने वाले दिनों में बढ़ेगी सर्दी

Delhi Rainfall, Weather Updates, Delhi AQI Level: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से मौसम बदल रहा है. सर्दी का सितम बढ़ने लगा है, लेकिन महीनेभर से ज्यादा समय से हवा में प्रदूषण बरकरार है. दिल्ली में बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' पर बना हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में एक्यूआई 362 दर्ज किया गया है. 

Advertisement

सर्दी बढ़ने के साथ ही मौसम में भी बदलाव आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि अधिकतम तापमान के 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उधर, आसमान में आंशिक बादल छाए रहने और गरज के साथ बिजली चमकने की आशंका है. वहीं, गुरुवार को राजधानी में बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और  न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश होने के चलते आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने की भी संभावना बनी हुई है. इसके बाद शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में कोहरे के बढ़ने की भी आशंका बनी हुई है. इसके अलावा, शनिवार का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रह सकता है. 

Advertisement

बारिश के चलते घटेगा दिल्ली का प्रदूषण?
दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदूषण से राहत मिल सकती है. नवंबर महीने की शुरुआत से ही राजधानी की हवा 'जहरीली' होती गई. कई दिन तो एक्यूआई लेवल 400 के पार तक पहुंच गया. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में राहत जरूर मिली है.

मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई लेवल अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मॉडरेट, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. अब जब दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है तो यह भी उम्मीद है कि प्रदूषण लेवल में भी कमी आ सकती है. दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी है.

 

Advertisement
Advertisement