
Delhi Weather Updates: दिल्ली में रहने वाले लोगों को गुरुवार को भी बारिश से राहत नहीं मिलने की उम्मीद है. बुधवार को बारिश ने दिल्ली की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई थीं. कई इलाकों में पानी भर गया था. राजधानी की कई पॉश कॉलोनियां भी डूब गई थीं. गुरुवार को मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और उससे सटे इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में बारिश शुरू भी हो गई है. कई इलाकों में पानी भर जाने से यातायात भी प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले दो घंटों में गरज-चमक से साथ हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (लोनी देहार, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, इंदिरापुरम), मोदीनगर, बागपत, खेकरा (यूपी) में मध्यम से भारी बारिश हो सकती हैं.
वहीं, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर (दिल्ली-एनसीआर), हिसार, गन्नौर (हरियाणा) और दौराला, मेरठ, किठोर, गढ़मुक्तेश्वर (यूपी) में अगले दो घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
Thunderstorm with light to moderate intensity rain would continue over and adjoining areas of few places of Delhi-NCR ( Noida, Gurugram, Faridabad, Manesar) Hissar, Gannaur (Haryana) Daurala, Meerut, Kithor, Garhmukteshwar (U.P.) during next 02 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 2, 2021
बारिश से नुकसान होने की भी आशंका
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और उससे सटे इलाकों में बारिश होने से नुकसान होने की आशंका है. कई इलाकों में पानी जमा हो सकता है. साथ ही पेड़-पौधे और फसलों को भी नुकसान होने का डर है.
सड़कें लबालब-घरों में पानी भरा
दिल्ली में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है. वहीं, कई घरों में पानी घुस गया है. साकेत के पास बनी एक कोठी में 5 फीट तक पानी भर गया है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. भारी बारिश के बाद नाले से ओवरफ्लो हो रहा था जिसकी वजह से कोठी में गंदा पानी घुस गया और जमा हो गया. पीड़ित के मुताबिक सोफे, बेड, डिजाइनिंग फर्नीचर, किचेन, बेडरूम में रखे सामान के साथ ही बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. पीड़ित का आरोप है कि 21 अगस्त से ही नाला जाम होने के कारण जल जमाव ज्यादा हो गया था.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश, कई जगह जल-जमाव#ATVideo #Delhi #DelhiRains #DelhiNCR | @aviralhimanshu pic.twitter.com/L9lwcrSuZO
— AajTak (@aajtak) September 2, 2021
अब कम हो रहे हैं बारिश के दिन
स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने न्यूज एजेंसी को बताया कि क्लाइमेट चेंज होने से मानसून का पैटर्न बदल रहा है. उन्होंने कहा, 'पिछले 4-5 सालों से बारिश के दिन कम हो रहे हैं, जिस वजह से मौसम संबंधी घटनाएं बढ़ रहीं हैं. अब हमारे यहां 24 घंटे में ही 100 एमएम से ज्यादा बारिश हो जा रही है, जबकि पहले इतनी ही बारिश 10 से 15 दिन में होती थी.' उन्होंने कहा कि इससे पानी जमीन में नहीं जा पाता और बाढ़ का कारण बनता है.
दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
बुधवार को हुई बारिश ने दिल्ली में रिकॉर्ड बना दिया है. सितंबर में इससे पहले एक दिन में इतनी बारिश 2009 के बाद कभी नहीं हुई. 10 सितंबर, 2009 को दिल्ली में 93.8 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. पिछले 24 घंटे में सफदरजंग में 112.1 एमएम, लोधी रोड में 120.2 एमएम, रिज में 81.6 एमएम, पालम में 71.1 एमएम और आयानगर में 68.2 एमएम बारिश हुई.
दिल्ली में सामान्य से 64% बारिश हुई
दिल्ली में 1 जून से अब तक 868.5 एमएम बारिश हुई है जो सामान्य से 64% ज्यादा है. जून में दिल्ली में 34.8 एमएम बारिश ही हुई थी, जबकि 65.5 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. जुलाई में 507.1 एमएम बारिश हुई जो 141% ज्यादा थी. अगस्त में सिर्फ 10 ही दिन बारिश हुई. इस महीने दिल्ली में 214.5 एमएम बारिश दर्ज हुई. वहीं, सितंबर में पहले ही दिन 112 एमएम से ज्यादा बारिश हो गई.