पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में बीती रात चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अशोक उर्फ ठंडा पानी नाम के 27 साल के युवक के रूप में की गई है.
पुलिस के मुताबिक, अशोक उर्फ ठंडा पानी इलाके का बदमाश था. उसे स्थानीय थाने की पुलिस ने बैड कैरेक्टर घोषित किया हुआ था. अशोक के खिलाफ करीब 21 से 22 अपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस ने अशोक की हत्या के मामले में धारा 302 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: पेचकस से गोदकर पत्नी और साले की हत्या, पूछताछ के बाद पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
दरअसल, अशोक उर्फ ठंडा पानी पर चाकू से हमला किया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद बुधवार रात उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह मयूर विहार इलाके का रहने वाला था.
युवक के अलावा दो अन्य लोगों को भी चाकू मारा गया. इस पूरे मामले की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस आरोपी की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
घटना को लेकर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने क्या बताया?
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने बताया कि हमें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक घायल व्यक्ति को यहां भर्ती कराया गया है और उसने दम तोड़ दिया है. इस मामले में हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और अधिक जानकारी जुटा रहे हैं. दोपहर में दो और लोगों को यहां भर्ती कराया गया था, वे भी घायल थे. उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. हालांकि इनकी पुष्टि को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.