scorecardresearch
 

इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर जगमग होगी पूरी दिल्ली

इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली को रोशनी से जगमग करने की तैयारी है. आमतौर पर 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास की बिल्डिंग को लाइट से सजाया जाता है लेकिन इस बार मोदी सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी दिल्ली की सभी सरकारी इमारतों और महत्वपूर्ण जगहों को लाइट से जगमग करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन

Advertisement

इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली को रोशनी से जगमग करने की तैयारी है. आमतौर पर 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास की बिल्डिंग को लाइट से सजाया जाता है लेकिन इस बार मोदी सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी दिल्ली की सभी सरकारी इमारतों और महत्वपूर्ण जगहों को लाइट से जगमग करने का फैसला किया है.

24 जनवरी से लेकर 29 जनवरी के बीच दिल्ली में संसद भवन, राष्ट्रपति भवन , केंद्रीय सचिवालय के अलावा कनॉट प्लेस, एनडीएमसी सेंटर समेत दिल्ली की सभी अहम बिल्डिंग और जगहों को रोशनी से सजाया जाएगा. शाम 6 बजे से लेकर रात 10.30 बजे तक पूरी दिल्ली रोशनी से सजी रहेगी.

कनॉट प्लेस को ख़ास लाइटिंग से सजाने के साथ ही तीनों सेनाओं की बैंड की प्रस्तुति का भी खास आयोजन होगा. इसके अलावा नई दिल्ली की सभी सरकारी इमारतें और इसके साथ ही पुरानी दिल्ली की कई बड़ी इमारतों में लाइटिंग की जायेगी. इसके लिये रक्षा मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के साथ बात की है.

Advertisement

गणतंत्र दिवस के मौके पर लाइटिंग के अलावा और कई ख़ास आयोजन भी किये जा रहे हैं. लाल किले पर भारत पर्व का भी आयोजन किया जा रहा है. पिछले साल सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतपर्व के प्रति लोगों की ओर से मिले रुझान से उत्साहित सरकार ने गणतंत्र दिवस जश्न के मौके पर 26 जनवरी से लाल किले पर यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय किया है.

लाल किले पर भारत पर्व में फूड फेस्टिवल , शिल्प मेला और देश के विभिन्न क्षेत्रों से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी. इसका उद्देश्य देशभक्ति की भावना प्रेरित करना और देश की समृद्ध विविधता को प्रोत्साहित करना है. पर्यटन मंत्रालय को इस कार्यक्रम का नोडल मंत्रालय बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement