scorecardresearch
 

दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बढ़ी गर्म कपड़ों की ख़रीदारी, ये हैं खास मार्केट

दिल्ली के सबसे पुराने बाज़ार सरोजनी नगर का मुआयना किया तो यहां पर ज़्यादातर सिर्फ़ सर्दी के कपड़ों की ही दुकानें दिखाई दीं. सरोजनी नगर में गर्म कपड़ों के व्यापारी ओम शर्मा का कहना है कि दिसंबर से लेकर फ़रवरी तक सरोजनी नगर में गर्म कपड़ों का ज़बरदस्त व्यापार होता है.

Advertisement
X
सेल में सस्ते और अच्छे गर्म कपड़े
सेल में सस्ते और अच्छे गर्म कपड़े

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में ठंड आख़िरकार बढ़ ही गई है. ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली में लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े भी ख़रीद रहे हैं. वैसे ही दिल्ली गर्म कपड़ों का गढ़ माना जाता है. देश के अलग-अलग राज्यों से लोग यहां सर्दियों के लिए कपड़े ख़रीदने आते हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस से लेकर सरोजनी नगर तक लोग खूब गर्म कपड़े ख़रीद रहे हैं.

सरोजनी में सबसे सस्ते और सबसे अच्छे कपड़े

आज तक की टीम ने जब दिल्ली के सबसे पुराने बाज़ार सरोजनी नगर का मुआयना किया तो यहां पर ज़्यादातर सिर्फ़ सर्दी के कपड़ों की ही दुकानें दिखाई दीं. सरोजनी नगर में गर्म कपड़ों के व्यापारी ओम शर्मा का कहना है कि दिसंबर से लेकर फ़रवरी तक सरोजनी नगर में गर्म कपड़ों का ज़बरदस्त व्यापार होता है. यहां 500 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में अच्छे कपड़े मिल जाते हैं. इसके अलावा कई सेल भी लगी हैं. वहीं यही चीज़ें मॉल में काफ़ी महंगी हैं. इसके अलावा यहां छोटी-छोटी कई दुकाने हैं. जो ख़ास कर सिर्फ़ सर्दियों के कपड़ों के लिए ही लगती हैं.

Advertisement

लाजपत नगर, जनपथ में भी ग्राहकों की भीड़

दिल्ली के जनपथ मार्केट सहित लाजपत नगर की मार्केट में भी ख़रीददारों की भीड़ बढ़ गई है. दिल्ली के जनपथ मार्केट में आमतौर पर सभी तरह के कपड़े मिलते हैं. लेकिन अभी जनपथ पर हर दुकान में सर्दी के कपड़े ही नज़र आ रहे हैं. जो भी पर्यटक इंडिया गेट पर घूमने आते हैं, वो एक बार जनपथ मार्केट का चक्कर ज़रूर लगाते हैं. राजस्थान से आए मनीष भाटी का कहना है कि हम अपने परिवार के साथ दिल्ली घूमने आए हैं, और यहीं से काफ़ी शोपिंग कर ली है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित मार्केट का है जहां चारों और सिर्फ़ सर्दी के कपड़े ही नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement