नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 105 में दिल्ली की एक लड़की के साथ हुए गैंगरेप मामले का पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है. नोएडा पुलिस ने पांचवे आरोपी जीतेंद्र उर्फ जीतू को नोएडा के सेक्टर 105 के पास से गिरफ्तार किया है. घटना 30 अगस्त की है, जिसमें नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके 31 अगस्त को ही चार अरोपियो को गिरफ्तार कर लिया था. इस घिनौने कृत्य में PAC के दो जवान भी शामिल थे. दोनों जवानों को गिरफ्तार होने के कुछ घंटों के बाद ही सस्पेंड कर दिया गया था.
गौरतलब है कि लड़की से पांच लोगों ने घर में घुसकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. 25 साल की पीड़ित लड़की दिल्ली की रहने वाली है, जो नोएडा में अपने प्रेमी से मिलने आई थी. इस मामले में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह रही कि आरोपियों में दो पीएसी के जवान निकले. यही नहीं आरोपियों ने गैंगरेप के बाद इन लड़की का क्रेडिट कार्ड भी छीन लिया और उस कार्ड से शॉपिंग भी की थी.
इस मामले के चार आरोपी तो पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में थे इस पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार करके पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार पांचवा आरोपी फिलहाल अपने साथियों के साथ पुलिस की गिरफ्त में है.
नोएडा पुलिस की मानें तो पांचवा आरोपी जीतेंद्र उर्फ जीतू ही गैंगरेप का मुख्य आरोपी है. इतना ही नहीं जीतू का पिता भी हिस्ट्रीसीटर है, लेकिन पुलिस जीतू से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका अपराधिक इतिहास क्या है. आरोपी जीतेंद्र नोएडा के हाजीपुर गांव का रहने वाला है और अपने भाई के साथ ठेकेदारी का काम करता है.
हालाकि नोएडा पुलिस ने गैंगरेप के सभी अरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पंहुचा दिया है, लेकिन पीड़िता को अब भी इंसाफ मिलने का इंतजार है.