scorecardresearch
 

दिल्ली: बेड बॉक्स में मिला महिला का शव, फ्लैट मालिक गिरफ्तार, पति फरार

पूर्वी दिल्ली के एक फ्लैट में बेड बॉक्स के अंदर महिला का सड़ा-गला शव मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने मकान मालिक और पीड़िता के पति के सहयोगी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल अभी पति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पूर्वी दिल्ली के एक फ्लैट में बेड बॉक्स के अंदर महिला का सड़ा-गला शव मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने मकान मालिक और पीड़िता के पति के सहयोगी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से ही पति का पता नहीं चल पाया है. आरोपियों में से एक मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा को शुक्रवार को पुलिस हिरासत में लिया गया और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार कर लिया और दो अन्य लोगों - पति के सहयोगी अभय कुमार व पति की संलिप्तता का खुलासा किया. फिलहाल पति अभी फरार है. पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे. साथ ही कहा कि पति के पकड़े जाने के बाद ही हत्या का मकसद स्पष्ट हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के पार्क में 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को विवेक विहार से एक पीसीआर कॉल मिली. जिसमें डीडीए फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत की गई थी. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पाया कि घर बाहर से बंद है और पिछले दरवाजे के पास खून के निशान मिले. अंदर घुसने पर उन्हें एक बैग में सड़ी-गली लाश मिली, जिसे कंबल में लपेटकर बेड बॉक्स में रखा गया था.

Advertisement

शुक्रवार रात को पुलिस ने आनंद विहार में सूरजमल पार्क के पास स्थित मकान के 65 वर्षीय मालिक का पता लगाया और बाद में उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय पीड़िता अंजलि ने अपने पति को दिल्ली के फ्लैट में अन्य दो आरोपियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. पति के प्रेम-प्रसंग का पता चलने पर महिला पंजाब के लुधियाना में अपने माता-पिता के घर चली गई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बैग छीनने के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

21 मार्च को अंजलि का पति आशीष उसे लुधियाना से वापस दिल्ली ले आया. दो दिन बाद आशीष ने अपने सहयोगी और मकान मालिक के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बेड बॉक्स में भर दिया और जयपुर भाग गया. जहां वे अभय के चचेरे भाई के घर पर रुके. जब मकान मालिक दिल्ली लौट आया, तो अभय और आशीष दोनों बिहार भाग गए. तीनों लोग शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे, तभी 28 मार्च को पुलिस को एक कॉल आया, जिसमें दुर्गंध आने की शिकायत की गई, जिससे उनकी साजिश नाकाम हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement