राष्ट्रपति भवन के सर्वेंट क्वाटर में 31 साल की एक महिला ने खुदकुशी कर ली. पुलिस को सुबह 5 बजे इसकी जानकारी मिली. महिला का नाम शाजिया है और उसके पिता राष्ट्पति भवन में काम करते है, और वह अपने पिता से मिलने आई थी.
पुलिस ने इस सिलसिले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने 3 साल पहले शादी हुई थी. गुरुवार को ही उसका तलाक भी हुआ था.पुलिस शुरुआती तौर पर ये मान रही है कि महिला इसी बात से दुखी थी. इसी वजह से उसने सर्वेंट क्वर्टार में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली.
बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है.